Posted inबॉलीवुड

ब्लैक टाइट ड्रेस में रैंप वॉक कर मलाइका अरोड़ा हुई ट्रोल, फैंस बोले – मुर्गी चाल वाली…’

Malaika-Arora-Got-Trolled-For-Walking-The-Ramp-In-A-Black-Tight-Dress

Malaika Arora: इन दिनों मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में लैक्मे फैशन वीक चल रहा है। जहां रोजाना अलग-अलग डिजाइनर अपने लेटेस्ट कलेक्शन को शोकेस कर रहे हैं। इस बीच बी-टाउन की फेमस एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) डिजाइनर नम्रता जोशीपुरा के लिए शोस्टॉपर बनीं और काले चमचमाते कपड़े पहनकर रैंप पर उतरीं। उनके स्टाइल, कॉन्फिडेस और फिटनेस ने सभी का ध्यान खींचा, लेकिन टोलर्स ने उन्हें निशाने पर लेने में देर नहीं लगाई।

रैंप वॉक कर Malaika Arora ने लगाई फायर

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने इस खास मौके पर ब्लैक बॉडीसूट पहना था, जिसे उन्होंने मैचिंग जैकेट के साथ स्टाइल किया। बढ़ती उम्र में उनका ग्रेस के साथ ऊंची हील्स में वॉक करना फैंस को भा गया। 51 साल की उम्र में भी उनकी फिटनेस और आत्मविश्वास लोगों को हैरान कर रहा था।

उनकी ये रैंप वॉक जहां कई लोगों को पसंद आई, वहीं कुछ लोगों को उनकी उम्र और लुक्स पर टिप्पणी करने का मौका मिल गया। किसी ने उन्हें आंटी कहकर ट्रोल किया, तो किसी ने उनकी वॉक को भद्दा बता दिया। हद तो तब हो गई जब उनकी वॉक का गली के कुत्ते की वॉक से कंपेरिजन कर दिया।

Malaika Arora को किया गया ट्रोल

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की रैंप वॉक का वीडियो जैसे सामने आया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कोई उनकी तारीफ करते हुए उन्हें 51 नहीं 15 साल की कह रहा है, तो किसी ने उनकी आंटी कहकर खिल्ली उड़ाई। हैरानी की बात तो ये है कि उन पर ये कमेंट्स पुरुष ही नहीं महिलाएं भी कर रही हैं। कई लोगों ने उनकी वॉक की तुलना कुछ दूसरी एक्ट्रेसेस से करते हुए आलोचना की।

एक ने लिखा, ये वॉक तो बेहद अजीब लग रही है, कंगना रनौत की तरह ग्रेस नहीं है। एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, इससे अच्छा तो हमारी गली के कुत्ते वॉक करते हैं। कुछ महिलाओं ने भी मलाइका की उम्र और लुक्स को लेकर भद्दे कमेंट्स किए।

इन 5 बल्लेबाजों ने तो IPL 2025 में रन ना बनाने की खा ली है कसम, मैदान पर आते हैं करने सिर्फ भूमि पूजन करने, लिस्ट में यशस्वी भी शामिल

Malaika Arora ने दिया करारा जवाब

हालांकि ट्रोलिंग को लेकर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) पहले भी कई बार बेबाकी से अपनी राय रख चुकी हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग को पूरी तरह नजरअंदाज करने की बात कही। उन्होंने कहा, आप खुद को दुनिया के सामने रखते हैं, तो आलोचनाओं का सामना करना ही पड़ेगा। लेकिन इसका मेरी जिंदगी पर कोई असर नहीं पड़ता।

‘मैं एक पब्लिक फिगर हूं, तो लोगों को मेरी लाइफ की कुछ बातें पता चलेंगी ही। लेकिन मैं खुद तय करूंगी कि क्या शेयर करना है और क्या नहीं। लोगों को जो कहना है, वो कहें, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।’ बता दें कि मलाइका अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। बीते दिनों अर्जुन कपूर से ब्रेकअप को लेकर एक्ट्रेस ने खूब सुर्खियां बटोरी। वहीं उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वह डांस रियलिटी शो हिप हॉप सीजन 2 को जज करती नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें: मुस्लिम शेख ने अपनी चचेरी बहन से की शादी, 3 बच्चों का बाप बनने के बाद चौथी बेटी का नाम रखा ‘हिंद’

Exit mobile version