मुंबई: बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस और डांसर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अक्सर अपनी निजी जिंदगी और फैशन को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। इसी बीच एक्ट्रेस एक बार फिर से अपने कपड़ो को लेकर चर्चा में आ गई है। हालांकि इस बार उनके कपड़ो के साथ-साथ उनका कैप्शन भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है।
बेहद छोटे कपडें में नजर आई मलाइका
आपको बता दें कि, मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन वह अपनी तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी एक और तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जो अब चर्चा का विषय बनी हुई है। सामने आई फोटो में एक्ट्रेस सफेद रंग की बेहद ही छोटी ड्रेस में नजर आ रही है।
कैप्शन ने खींचा लोगों का ध्यान
दरअसल, इस फोटो में मलाइका सफेद रंग के शॉर्ट्स के साथ ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप पहना हुआ है। इसके साथ ही स्टाइलिश सी स्लीपर और हेयर को ओपन किया हुआ है। तस्वीर में मलाइका खिलखिलाकर हंसते हुए नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘आधिकारिक तौर पर गर्मी यहां पर है।’ बता दें कि, मलाइका का ये लुक उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। वो लगातार एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर दिल वाला इमोजी तो वहीं, कुछ यूजर्स फायर वाला इमोजी शेयर कर रहे हैं।
बेडरुम पिक्चर रही चर्चा का विषय
गौरतलब है कि, मलाइका आए दिन अपने और अर्जुन कपूर के रिश्तों को लेकर भी खबरों में छाई रहती हैं। इसके पहले एक्ट्रेस ने अपने बेडरुम की एक फोटो पोस्ट की थी, जो फैंस की बीच काफी चर्चा में रही। बता दें कि, हाल ही में मलाइका ने इंस्टा स्टोरी शेयर की थी। इस स्टोरी में जो तस्वीर थी वो एक्ट्रेस के बेडरूम की थी। लेकिन इस तस्वीर में मलाइका और अर्जुन के फोटो फ्रेम पर लोगों की नजरें अटक गईं। दरअसल, इस फोटो में एक पौधा नजर आ रहा है और साथ ही टेबल पर लैंप और कमाल की फोटो फ्रेम दिख रही है जिसमें वो अर्जुन कपूर के साथ नजर आ रही हैं।