Posted inबॉलीवुड

मलाइका अरोड़ा ने इस वजह से लिया था अरबाज खान से तलाक, सलमान के परिवार ने कहा था…

मलाइका अरोड़ा ने इस वजह से लिया था अरबाज खान से तलाक, सलमान के परिवार ने कहा था...

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने 23 अक्तूबर को अपना 47वां बर्थडे सेलीब्रेट किया। मलाइका के जन्मदिन पर उन्हें सेलेब्स और फैन्स ने खूब बधाइयां दीं। मलाइका अरोड़ा ने भले ही अब फिल्मों से दूसरी बना ली हैं, लेकिन आज भी वह अपनी फोटोस और वीडियो को लेकर सुर्ख़ियों में रहती हैं। वहीं एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल लाइफ व प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं। आज हम आपको मलाइका की बीती हुई लाइफ से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिन्हें शायद आप नहीं जानते होंगे।

क्यों अलग हुए मलाइका-अरबाज

वैसे ये बात तो सभी जानते हैं कि मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का तलाक हो चुका है, लेकिन आपको शायद ये बात नहीं पता होगो कि मलाइका ने अरबाज से तलाक लेने का फैसला क्यों किया? एक बार करीना कपूर के रेडियो शो में बात करते हुए मलाइका ने बताया था कि, ‘यह आसान नहीं था और हम दोनों ने मिलकर तलाक लेने का फैसला किया था। परिवार ने तलाक से एक रात पहले तक उन्हें एक फिर सोचने की सलाह दी थी।’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला लिया था, ताकि दोनों बेहतर जिंदगी जी सकें।

जिंदगी के बाकी बड़े फैसलों की तरह यह भी आसान फैसला बिल्कुल भी नहीं था। यह सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि जो भी लोग मेरे आस-पास हैं, उन सभी के लिए भी बिल्कुल आसान नहीं था। इसलिए यदि मैंने अपने जीवन में इतना बड़ा फैसला लिया है, तो बेशक यह केवल मेरे अकेले का फैसला नहीं रहा होगा, इसमें दो लोग शामिल थे और दोनों की मंजूरी भी थी।’

आगे मलाइका ने यह भी बताया कि वह और अरबाज एक-दूसरे को खुश नहीं रख पा रहे थे, इसलिए दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैलसा किया।

परिवार वालों ने एक रात पहले कही थी ये बात

इस शो में बातचीत के दौरान एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने ये भी बताया था कि जब उन्होंने अरबाज और अपने तलाक की बात घरवालों से की, तो उन्होंने मलाइका को इसके बारे में और सोचने के लिए कहा था। वहीं मलाइका ने तलाक से जुड़ी और बातें साझा करते हुए बताया था कि ‘मेरे परिवार ने तलाक की सुनवाई से एक रात पहले भी सब चीजों के बारे में सोचने के लिए कहा था।

वहीं तलाक से एक रात पहले मैंने अपने परिवार को एक साथ बैठाया और सभी ने मुझसे सवाल किया कि क्या मैं अपने तलाक के फैसले को लेकर कंफ़र्म हूं? जिसके बाद मेरे दोस्तों व परिजनों ने कहा कि अगर तुम ये फैसला ले रही हो तो तुम पर हमें गर्व है। हालांकि, उस वक्त मुझे सपोर्ट चाहिए था और सारी चीजों से मुझे और ताकत मिली।

 साल 1998 में हुई थी मलाइका-अरबाज की शादी

रियलिटी शो ‘पावर कपल’ में मलाइका और अरबाज जब दोनों साथ नहीं नजर आयें, तभी से इनके अलग होने के कयास लगाए जा रहे थे। बता दें कि साल 1998 में मलाइका और अरबाज़ ने शादी की थी और 11 मई 2017 में दोनों का तलाक हो गया। अब उनका 15 साल का एक बेटा अरहान है।

दोनों को ही मिला नया पार्टनर

 

अरबाज से अलग होने के बाद मलाइका इन दिनों एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। वहीं, अरबाज विदेशी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया के साथ लिव इन रिलेशन में हैं।

तलाक के बदले अरबाज ने दिए थे 15 करोड़

तलाक के बदले मलाइका ने अरबाज खान से एलुमनी अमाउंट के तौर पर 10 करोड़ रुपए मांगे थे। ख़बरों के अनुसार, अरबाज ने मलाइका को एलुमनी अमाउंट के तौर 15 करोड़ रुपए दिए थे।

 

ये भी पढ़े:

मलाइका अरोड़ा के साथ बापू जी को डांस करता देख जेठालाल हुए शर्म से पानी-पानी |

मलाइका अरोड़ा ने बर्थडे सेलिब्रेशन पर पहनी बहुत ही हॉट ड्रेस, ब्लैक ब्रालेट ने मचाया धमाल |

20 साल की उम्र में मलाइका ने इस एक्टर के साथ दिया था बोल्ड सीन, पार की थी सारी हदें |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version