Posted inबॉलीवुड

मलाइका अरोड़ा ने बर्थडे सेलिब्रेशन पर पहनी बहुत ही हॉट ड्रेस, ब्लैक ब्रालेट ने मचाया धमाल

मलाइका अरोड़ा ने बर्थडे सेलिब्रेशन पर पहनी बहुत ही हॉट ड्रेस, ब्लैक ब्रालेट ने मचाया धमाल

बॉलीवुड की बोल्ड अदाकारा मलाइका अरोड़ा 47 की पूरी हो चुकी है. वह अपना यह खास बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस बर्थडे पर मलाइका ने कुछ खास अलग लुक ट्राई किया है. मलाइका अरोड़ा ने अपने इस बर्थडे पर ऐसी खास ड्रेस चुनी है, जिसे देखकर आप मलाइका अरोड़ा के लुक की तारीफ़ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. अपने जन्मदिन के मौके पर वह ऐसे ग्लैमरस लुक में दिखाई दी हैं, जिसे देखकर बॉलीवुड की खूबसूरत हसीन यंग एक्ट्रेस भी फीके फीकी लगने लगेंगी.

बर्थडे पार्टी पर रखा खास लुक

बॉलीवुड की ‘छैंया छैंया’ मलाइका अरोड़ा का यह खास बोल्ड लुक अपने बर्थडे पार्टी के लिए ही था. इस लुक में उन्होंने क्लोज फ्रेंड्स एंड फैमिली के साथ जन्मदिन इंजॉय किया. बर्थडे पार्टी के लिए मलाइका अरोड़ा ने खास और हटकर कलर चुना है, जी हां उन्होंने ब्राइट ऑरेंज कलर को खास चुना. ओवरऑल लुक में मलाइका अरोड़ा ने ऐसा कलर चूज किया है, जिसे रेड कार्पेट पर भी आसानी से एक्सपेरिमेंट किया जा सकता है. हमेशा से बोल्ड लुक में दिखाई देने वाले मलाइका अरोड़ा ने फुट वेअर को सटल या न्यूड टोन में नही रखा था.

ब्लैक ब्रालेट में मलाइका अरोड़ा दिखी हॉट

ऑरेंज कलर के इस लुक में मलाइका अरोड़ा ने अपर थाई पोर्शन लेंथ ब्लेजर पहना हुआ है, जो उनकी बॉडी पर बिल्कुल फिट बैठ रहा है. इसलिए ब्लेजर के साथ मलाइका ने स्ट्रेट कट पैंट्स को छोड़ मैचिंग फ्लेयर्ड पेंट को पहना है. यह लुक आजकल कुछ ज्यादा ही चल रहाहै, जो मलाइका ने भी ट्राई किया है. इतना ही नहीं मलाइका ने ब्लैक कलर की ब्रलेट भी अंदर पहनी हुई है, जिसका नेक लाइन का बहुत ज्यादा डीप है. इस लुक में मलाइका अरोड़ा और भी बॉल्डनेस का तड़का लगा रही है. साथ ही साथ उनका यह लुक काफी स्टाइलिश दिखाई दे रहा है.

न्यूड टोन मेकअप के साथ फ्री हेयर में दिखी मलाइका

हॉट और बोल्ड मलाइका अरोड़ा ने कपड़ों को किस तरह से स्टाइल किया है कि, उनका यह पूरा लुक हाईलाइट हो रहा है. मलाइका अरोड़ा के ड्रेस में सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव उनकी ड्रेस का कलर ही है. बोल्ड नेकलाइन की ब्रालेट के साथ मलाइका ने ऑरेंज पंप्स भी पहने हुए हैं जो कि काफी मैच कर रहा है. अभिनेत्री ने मेकअप को न्यूड टोन ऐंड ग्लॉसी रखा. अगर बात की जाए मलाइका के खूबसूरत बालों की तो साइड्स से नॉट में टाई करते मलाइका अरोड़ा ने अपने बाल को फ्री रखा है. बॉलीवुड में ऐसी हॉट और बोल्ड बर्थडे गर्ल शायद आपने पहले कभी देखी हो.

अगर बात की जाए मलाइका अरोड़ा की पर्सनल लाइफ की तो हाल ही में वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. जिसके बाद उनके शो में जज के तौर पर नोरा फतेही दिखाई दी. फिटनेस और बोलने इसकी मिसाल मलाइका अरोड़ा ने खुद को बहुत जल्दी कवर कर लिया और शो में वापसी भी कर ली है.

यह भी पढ़े:

भारत में क्यों नहीं होती है हींग की खेती, हर साल विदेश से मंगाई जाती है 600 करोड़ रुपए की हींग |

अभिनेत्री किम शर्मा ने पोस्ट की बिकिनी में तस्वीरें, एक्स ब्वॉयफ्रेंड युवराज सिंह ने किया ये कमेंट |

बिगबॉस 14 में वाइल्ड कार्ड से हुई 2 हसीनाओं की एंट्री, जानिए नाम |

पत्नी की जिद्द के आगे झुके गृहमंत्री अमित शाह, काम से ले रहे हैं ब्रेक |

नवरात्रि पर ये ‘अश्लील’ ट्वीट पड़ गये भारी, मुसीबत में फंसे सलमान और कटरीना |

मेरा नाम उर्वशी श्रीवास्तव है. मैं हिंद नाउ वेबसाइट पर कंटेंट राइटर के तौर पर...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version