Posted inबॉलीवुड

डिवोर्स एलुमनी में मलाइका ने अरबाज खान से लिए थे 15 करोड़, तलाक से एक रात पहले परिवार वालों ने कहा था….

डिवोर्स एलुमनी में मलाइका ने अरबाज खान से लिए थे 15 करोड़, तलाक से एक रात पहले परिवार वालों ने कहा था....

आज मलाइका अरोड़ा अपना 47वां जन्मदिन मना रही है। मलाइका अरोड़ा के सब डांसिग क्वीन कहा करते थे। उनको डांस करते देख अभी तो एक अरसा हो गया है। इब मलाइका बहुत कम ही डांस करती है। इस समय मलाइका डांस इंडिया डांस शो में जज बनी हुई है। शो के वीडियों काफी वायरल होते रहते है, जिससे मलाइका आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। इसके अलावा मलाइका अर्जुन कपूर के साथ अफेयर को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।आज हम आपको मलाइका के तलाक से जुड़ी कई सारी बातें बताने जा रहे है, जो आज तक आपकों पता भी नहीं थी।

तलाक की खबर पर किसी को ना हुआ था विश्वास

जब मलाइका और अरबाज के तलाक की खबर सबके सामने आई तो किसी ने भी इस बात पर विश्वास ना किया, कि 19 सालों बाद कोई अपना रिश्ता क्यों खत्म करना चाहता है? 19 साल तक एक-दूसरे के साथ जीवन व्यतीत करने के बाद एकाएक तलाक लेना किसी को समझ नही आ रहा था।

तलाक से मिले 15 करोड़

मलाइका अरोरा को अरबाज खान से तलाक लेने पर 15 करोड़ रूपए मिले थे। हालांकि उन्होंने अरबाज खान से 10 करोड़ लेकर ही तलाक देने पर राजी थे, लेकिन उन्हें 15 करोड़ रूपए अरबाज खान द्वारा एलुमनी एमाउंट के तौर दिए गए थे।

तलाक पर खुद बोली मलाइका

एक इंटरव्यू के दौरान मलाइका ने अपने तलाक पर खुलकर बात करते हुए बताया था कि जब उनके तलाक पर कोर्ट में पहली सुनवाई होनी थी। उसकी एक रात पहले उनकी जो हालत थी , वो बयां नहीं करती थी। मलाइका बताती हैं कि तलाक की पहली रात उनके घर के सभी सदस्य काफी सख्ते में थे। वह मलाइका के इस फैसले से पूरी तरह से श्योर नहीं था। लिहाजा सभी घर में एकसाथ बैठे और मलाइका फैमिली के साथ बैठी। इस दौरान मलाइका से घर वालों ने इस फैसले को लेकर कई सवाल किए। फैमिली वालों का कहना था कि मलाइका क्या तुम अपने फैसले पर अडिग हो, क्या तुम इस फैसले से पूरी तरह श्योर हो।

मलाइका ने बताया था कि उनके घर के लोग उनके इस फैसले से काफी डरे-सहमे हुए थे। क्योंकि एक लम्बा वक्त बीत चुका था। लिहाजा सब में मन में डर आना स्वभाव है। मलाइका ने कहा कि जब मैं अपने इस फैसले पर पूरी तरह अडिग रही तो घर वालों ने भी सपोर्ट किया और आगे बढ़ने में हर तहर की मदद की।

यह भी पढ़े: सलमान की इस आदत की वजह से टूटा था मलाइका और अरबाज का रिश्ता

 

 

 

 

यह भी पढ़े:

सोना हुआ सस्ता, चांदी के दाम में आई तेजी, जानिए आज का भाव |

22 दिन पहले बढ़ा था पेट्रोल और डीजल का दाम, जानिए आज का भाव |

प्रभास और अनुष्का शेट्टी शादी की तस्वीरें हुई वायरल |

बॉयकॉट के बाद अचानक क्यों बढ़े तनिष्क के खरीदार, जमा होने लगी भारी भीड़, जानिए वजह |

हिंदी जोक्स : बेटी – मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और भाग रही हूं उसके साथ..!! बाप – थैंक गॉड, बेटी |

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version