अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) बॉलीवुड के मशहूर कपल्स में से एक है, जो अपने काम से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में छाए रहते है। दोनों की नजदीकियां फिल्म टशन की शूटिंग के दौरान बढ़ी और दोनों एक – दूसरे के प्यार में डूब गए। हालांकि उस समय करीना के दिल में कुछ नहीं था।
लेकिन सैफ (Saif Ali Khan) दिलों ही दिल में करीना को चाहने लगे थे। इसके बाद आखिरकार करीना ने भी इस रिश्ते के लिए हामी भर ली और दोनों एक – दूसरे को डेट करने लगे।
Saif और करीना ने किया एक – दूसरे से वादा
दरअसल डेटिंग के कुछ साल बाद ही सैफ (Saif Ali Khan) और करीना (Kareena Kapoor) ने साल 2012 में शादी कर ली। लेकिन सबसे खास बात यह थी की शादी के बाद दोनों ने ही एक – दूसरे से वादा किया था कि, वे अब से फिल्मों में किसिंग सीन नहीं देंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक व्यक्ति की सलाह पर दोनों ने अब अपना यह फैसला बदल लिया। जीं हां ये कोई और नहीं बल्कि सैफ की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) हैं। बता दें कि सारा और करीना एक – दूसरे के साथ खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं।
सारा ने दी सैफ और करीना को सलाह
जानकारी के अनुसार करीना (Kareena Kapoor) और सैफ (Saif Ali Khan) ने सारा के साथ अपनी नो किसिंग सीन का जिक्र किया था। फिर सारा (Sara Ali Khan) ने उन्हें सलाह दी कि, वक्त काफी बदल गया है आज के समय की जनरेशन किसिंग को गलत नहीं मानती है। ऐसे में अपने करियर में किसिंग को बैरियर बनाना ठीक नहीं है।
सैफ ने अमृता से लिया तलाक
सैफ (Saif Ali Khan) और करीना (Kareena Kapoor) को सारा की यह बात बिल्कुल सही लगी और दोनों ने अपना फैसला बदल लिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सारा अली खान सैफ और अमृता सिंह की बेटी हैं। लेकिन दोनों का तलाक 13 साल पहले हो गया था। हालांकि सारा और उनके भाई इब्राहिम की कस्टडी उनकी मां अमृता के पास ही रही।
यह भी पढ़िये :