Posted inबॉलीवुड

शादीशुदा रविकिशन को इस एक्ट्रेस से हो गया था प्यार, पत्नी को तलाक देने को हो गए थे तैयार, फिर इस वजह से टूट गया रिश्ता

Married-Ravi-Kishan-Had-Fallen-In-Love-With-This-Actress-Was-Ready-To-Divorce-His-Wife-Then-Due-To-This-The-Relationship-Broke

Ravi Kishan: भोजपुरी और बॉलीवुड एक्ट्रेस रवि किशन (Ravi Kishan) ना सिर्फ इंडस्ट्री में नाम कमाया है। वह राजनीति में भी लंबे समय से सक्रिय हैं। इस बार भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लोकसभा सीट से उतारा है और वह 21 हजार वोटों से अपनी बढ़त बनाए हुए हैं। एक वक्त था जब उनका नाम एक्ट्रेस नगमा के साथ जोड़ा गया था। आज हम आपको रवि किशन की निजी जिंदगी से जुड़े कुछ खुलासे करेंगे जिनके बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे।

शादीशुदा Ravi Kishan को इस एक्ट्रेस से हो गया था प्यार

Ravi Kishan

रवि किशन (Ravi Kishan) और नगमा (Nagma) ने एक साथ कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया था। दोनों की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद थी। एक साथ कई फिल्मों में काम करने के बाद दोनों के अफेयर की चर्चा होने लगी थी। लेकिन रवि किशन पहले से शादीशुदा थे। जब इस अफेयर की खबर उनकी पत्नी को लगी तो बवाल मच गया था। रवि किशन ने खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह मैरिड होकर भी नगमा से प्यार करते थे और अपनी पत्नी को छोड़कर नगमा से शादी करने के लिए भी तैयार थे। लेकिन जब उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का पता चला तो काफी ड्रामा हुआ था लेकिन बाद में उनकी पत्नी ने इसे एक्सेप्ट कर लिया था।

इस वजह से टूट गया था Ravi Kishan का रिश्ता

रवि किशन (Ravi Kishan) ने यह भी बताया था कि नगमा से शादी का ख्याल कुछ समय बाद ही खत्म हो गया था क्योंकि उन्हें लगा कि वह अपनी पत्नी के साथ नाइंसाफी कर रहे हैं। रवि किशन ने कहा कि मेरी पत्नी वो औरत रही हैं जिन्होंने मेरा हर मोड़ पर साथ दिया है। जब मेरे पास पैसे भी नहीं थे तो वह मेरे साथ खड़ी थीं। इसके बाद रवि किशन का नगमा से बिग-बॉस के घर में ब्रेकअप हो गया था। बता दें कि रवि किशन का जब नगमा संग अफेयर था उस समय वह ना सिर्फ शादीशुदा थे बल्कि चार बच्चों के पिता भी थे।

IND vs IRE मुकाबले में बारिश दे सकती है दस्तक, तो सिर्फ इतने ओवर का हो पाएगा मैच! जानिए पिच-मौसम की जानकारी

घंमडी हो गए थे रवि किशन

Ravi Kishan

हालांकि रवि किशन (Ravi Kishan) ने इस बात को स्वीकार किया कि जब उन्हें शोहरत और दौलत मिली तो वह अंहकारी हो गए थे। मगर ये अंहकार उनका बिग बॉस में जाने के बाद टूटा। रवि किशन ने खुद इस बारे में कहा था कि जब मेरी फिल्में हिट होने लगी थी तो मैं घमंडी हो गया था। मेरी पत्नी ने ही मुझे सलाह दी थी कि मुझे बिग बॉस जैसे शो में जाना चाहिए। इसी वजह से मैं शो में गया। जब मैं बिग बॉस में कई दिन रहा तभी मेरा दिमाग ठिकाने पर आया।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की 3 एक्ट्रेसेस जिन्होंने अपने बॉयफ्रेंड की सही थी मारपीट, एक ने तो तीसरी मंजिल से कूदकर बचाई थी जान 

Exit mobile version