Actress: स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का एक अलग ही फैन बेस है. अब इसके दूसरे सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है. एक्ट्रेस (actress) तुलसी और मिहिर की जोड़ी फिर से वापसी कर रही है, जिससे स्मृति ईरानी की पहली झलक भी सामने आ गई है. जिसे खूब प्यार मिला है. दूसरा सीज़न 29 जुलाई, रात 10:30 बजे से आ रहा है. जहाँ तुलसी के साथ अमर उपाध्याय भी मिहिर के रूप में फिर से नज़र आएंगे।
रियल लाइफ में बिलकुल अलग
लेकिन इसके पीछे की वजह एक्ट्रेस (actress) की प्रोफेशनल लाइफ नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ है. दरअसल, अमर की रियल लाइफ तुलसी यानी उनकी पत्नी हेतल उपाध्याय की खूब चर्चा हो रही है. अमर की पत्नी हेतल पहले बेहद सिंपल थीं, लेकिन अब वह बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश हो गई हैं. हेतल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
Also Read…IPL में हुए फ्लॉप, अब DPL 2025 में मिल रहा है कमबैक का मौका , ये 3 खिलाड़ी फिर से चमकने को तैयार
हेतल की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में जानें
अमर उपाध्याय के फैन्स न सिर्फ उन्हें बल्कि उनकी पत्नी को भी काफी पसंद करते हैं. अमर की पत्नी हेतल के प्रोफेशन की बात करें तो वह एक इंजीनियर हैं. हालाँकि, अब एक्ट्रेस (actress) एक सफल रियल एस्टेट डेवलपर भी बन गई हैं. हेतल, अमर की कंपनी जलराम इको होम्स का प्रबंधन करती हैं. वह अपने पति के व्यवसाय में पूरा सहयोग करती हैं.अमर ने 1999 में हेतल से अरेंज मैरिज की थी. उस समय अमर की उम्र सिर्फ़ 23 साल थी.
कैसे हुआ दोनों को प्यार?
दोनों की पहली मुलाक़ात एक्ट्रेस (actress) हेतल के घर पर हुई थी. अमर को पहली नज़र में ही हेतल से प्यार हो गया था.अमर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें हेतल की सादगी और ईमानदारी बहुत पसंद आई थी. उन्होंने कहा था कि उनकी शादी परिवार की पसंद से हुई थी. लेकिन इसी बीच प्यार का इज़हार भी हुआ, जिसका सबसे पहला इज़हार हेतल ने किया. शादी से पहले अमर, हेतल के साथ अपनी पहली डेट पर चर्चगेट के गेलॉर्ड रेस्टोरेंट गए थे. इस जोड़े का एक बेटा और एक बेटी भी हैं।