Posted inबॉलीवुड

Mirabai Chanu ने देश को दिलाया गोल्ड मेडल, बॉलीवुड हस्तियों ने इस मौके पर दी बधाई

Mirabai Chanu ने देश को दिलाया गोल्ड मेडल, बॉलीवुड हस्तियों ने इस मौके पर दी बधाई
Mirabai Chanu ने देश को दिलाया गोल्ड मेडल, बॉलीवुड हस्तियों ने इस मौके पर दी बधाई

Common Wealth Games 2022: बर्मिंघम में जब से कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Common Wealth Games 2022) का आयोजन हुआ हैं। तब से ही हर देश वासी की नजरें देश के खिलाड़ियों पर ही टिकी हुई हैं। वहीं अब तक खेल के दूसरे दिन में ही भारत को एक साथ चार – चार कामयाबी हासिल हुई हैं।

भारत को खेल के दूसरे दिन में ही गोल्ड मेडल दिलाने वाली मीराबाई चानू (Mirabai Chanu)  की जीत ने देशवासियों के सीने के गर्व से चौड़ा कर दिया हैं। इस मौके पर खेल जगत से लेकर मनोरंजन जगत तक के सभी सितारे देश को मेडल दिलाने की खुशी में मीराबाई चानू को जीत की बधाई दें रहे हैं।

Mirabai Chanu ने वेटलिफ्टिंग में जीता गोल्ड मेडल

Mirabai Chanu ने देश को दिलाया गोल्ड मेडल, बॉलीवुड हस्तियों ने इस मौके पर दी बधाई

दरअसल वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने वेटलिफ्टिंग में 49 किलोग्राम भारवर्ग में जीतते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम करने में कामयाब रही। इस के साथ ही उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में एक नया इतिहास भी रच दिया हैं। जिसकी वजह से देशभर में खुशी मनाई जा रही हैं। बता दें कि भारत ने अब तक बर्मिंघम खेलों में तीन मेडल जीते हैं जो कि अब तक वेटलिफ्टिंग में ही मिले हैं। 

मीराबाई चानू इससे पहले भी जीत चुकी हैं गोल्ड मेडल

Mirabai Chanu ने देश को दिलाया गोल्ड मेडल, बॉलीवुड हस्तियों ने इस मौके पर दी बधाई

बता दें कि मीराबाई चानू से पहले शनिवार को संकेत महादेव सरगर (Sanket Sargar) ने सिल्वर और गुरुराजा पुजारी (Gururaja Poojary) ने ब्रॉन्ज मेडल देश को दिलाने में कामयाब रहे थे। इसके बाद बिंदियारानी देवी (Bindyarani Devi) ने भी सिल्वर मेडल जीतकर देश के नाम एक और कामयाबी हासिल की। वहीं इससे पहले भी साल 2018 में मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने गोल्डकोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीता था। 

तमन्ना भाटिया ने मीराबाई चानू को जीत पर दी बधाई

मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) की बड़ी कामयाबी पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए मीराबाई चानू को ढेर सारी बधाई दी हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा हैं कि, “राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतने के लिए बधाई हो चैंपियन मीराबाई चानू।”

सिंगर पलक मुच्छल ने ट्विटर पर दी बधाई

वहीं बॉलीवुड की मशहूर सिंगर पलक मुच्छल (Palak Muchhal) ने मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) की जीत पर उन्हें बधाई देते हुए ट्विटर पर पोस्ट किया हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा हैं कि,

“कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए पहला स्वर्ण। मीराबाई चानू ने महिला 49 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण जीता। आप पर गर्व है मीराबाई चानू। हमें सोना दिलाने के लिए धन्यवाद।”

 

यह भी पढ़िये :

साउथ इंडट्री से लेकर Bollywood की इन अभिनेत्रियों ने बदला ये ट्रेड, एक तो तलाक के बाद भी हैं हिट|

अफेयर की खबरों के बीच कैमरे से नजरें चुराती दिखीं Palak Tiwari, पैपराजी बोले- ‘भाव खा रही है’- देखें VIDEO|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version