Posted inबॉलीवुड

MIRZAPUR 2 में होगी इन 3 नये लोगों की एंट्री, जाने कौन हैं ये लोग

Mirzapur 2 में होगी इन 3 नये लोगों की एंट्री, जाने कौन हैं ये लोग

अमेजॉन प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर मिर्रजापुर 2 की रिलीज डेट जारी कर दी है। मिर्जापुर के फैंस लंबे समय से मिर्जापुर सीजन 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हर किसी के जेहन में यही सवाल कौंध रहा था कि मिर्जापुर का दूसरा सीजन कब आएगा। अब ये इंतजार बहुत जल्दी खत्म होने जा रहा है।

मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर पर आधारित एक वेब सीरीज है। जिसको लोगों के बीच काफी पसंद किया गया। मिर्जापुर क्राइम थ्रीलर वेबसीरी है। इस वेब सीरीज को यूपी के पूर्वांचल क्षेत्र को ध्यान में रखकर फिल्माया गया है।

बता दें कि- अगले महीने 23 अक्टूबर को मिर्जापुर 2 की स्ट्रीम होने वाली है। मिर्जापुर का पहला सीजन 16 नवम्बर 2018 में आया था। पहले सीजन में अली फजल, पंकज त्रिपाठी, देव्यंदू शर्मा और विक्रांत मेसी के साथ-साथ एक्टिंग और डायलॉग्स ने लोगों के दिमाग एक अलग ही छाप छोड़ी थी। इस बार मिर्जापुर फैंस को कुछ नए किरदार देखने को मिलेंगे। तो आइए इन एक्टर औ एक्ट्रर्स के बार में जान लेते हैं।

1- विनय शर्मा-

विनय शर्मा ने रणवीर सिंह के साथ ‘गली ब्वॉय’ के साथ डेब्यू कर फिल्मी करियर की शुरूआत की। वो यही नहीं रूके बाद में नेटफ्लिक्स की एंथेलॉजी फिल्म घोस्ट स्टोरीज में दिखाए दिए। इतना ही नहीं उन्होंने दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाहन्वी कपूर के साथ भी काम किया है।

2- प्रियांशु पेनयुली-

इस बार मिर्जापुर 2 में प्रियांशु पनेयुली नजर आएंगे। बता दें कि – हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई क्रिस हेम्सवर्थ और रणदीप हुड्डा की एक्शन फिल्म एक्सट्रैक्शन का पार्ट बने। इस फिल्म में विलेन के रूप में बेहतर किरदार निभाया।

3-ईशा तलवार-

बडे पर्दे पर बनी आर्टिकल 15 फेम ईशा तलवार भी मिर्जापुर फ्रैंचाइजी का हिस्सा बनने वाली हैं। ईशा ने आर्टिकल 15 में अदिति रंजन का किरदार निभाया था। इसके अलावा वो कुछ समय पहले ही कामयाब वेब सीरीज में नजर आ चुकी है। पूरी कास्ट की बात करें तो नई एंट्री में ईशा, विजय और प्रियांशु मिर्जापुर 2 में जलवा बिखरते हुए नजर आएगे।

मिर्जापुर की पहले सीजन में सभी एक्टर और एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग से भौंकाल मचा दिया थी। इसलिए दो साल बित जाने के बाद भी लोगों की जुबान पर मिर्जापुर की डायलॉग रट गए हैं।

 

 

 

ये भी पढ़े:

GOLD PRICE : सस्ता हुआ सोना और चांदी, खरीदने का सही मौका, जाने 10 ग्राम का भाव |

‘कुमकुम भाग्य’ की अभिनेत्री ने शेयर किया वीडियो, रोते हुए बोलीं- पापा जान से मार देंगे |

महाराष्ट्र के रायगढ़ में गिरी इमारत 25 घायल, 200 से ज्यादा लोग अभी भी हैं फंसे |

तारक मेहता को मिली नई अंजली, ये एक्ट्रेस करेगी नेहा मेहता को रिप्लेस |

GOLD PRICE : सोना के दाम में आज आई भारी गिरावट, मात्र इतने में मिलेगा 1 तोला |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version