Posted inबॉलीवुड

25 साल छोटी सुष्मिता सेन के साथ बोल्ड सीन करते हुए बेकाबू हो गए थे मिथुन, दर्द से कराहने लगी थी एक्ट्रेस 

Mithun-Chakraborty-Uncontrollable-With-Sushmita-Sen

 Sushmita Sen: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स रहीं सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) सुर्खियों में बनी रहती हैं। सुष्मिता ने अपने करियर में कई मशहूर अभिनेताओं के साथ फिल्में की हैं।  बॉलीवुड में उम्र की कोई सीमा नहीं होती। किसी भी उम्र की अभिनेत्री को किसी भी उम्र के अभिनेता के साथ काम करना होता है।  लेकिन सुष्मिता सेन अपने से आधी उम्र के एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के साथ फिल्म करने में हिचकिचा रहीं थीं। क्योंकि अभिनेता ने सुष्मिता के साथ ऐसी हरकत कर दी थी जिस वजह से सुष्मिता रोते हुए सेट छोड़कर भागी थीं। आइये आपको बताते हैं क्या है ये पूरा किस्सा…

रोमांटिक सीन शूट करते हुए बेकाबू हो गए थे मिथुन

दरअसल सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को अपनी फिल्म ‘चिंगारी’ के लिए एक रोमाटिंक सीन शूट करना था। सेट पर जब मिथुन चक्रवर्ती ने सुष्मिता के साथ रोमांटिक सीन किया तो वह बेकाबू हो गए। अपनी उम्र से कम लड़की को देखकर वह अपना आपा खो बैठे। बता दें कि केवल मिथुन चक्रवर्ती ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री के कई सारे अभिनेता बोल्ड रोमाटिंक सीन करते हुए बेकाबू हो जाते हैं। मिथुन चक्रवर्ती के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। जिसे लेकर सुष्मिता की मिथुन से बहस हो गई। सुष्मिता सेन ने मिथुन चक्रवर्ती पर जबरदस्ती करने का आरोप लगाया था।

इस हरकत से रोते हुए सेट छोड़कर भाग गई थी सुष्मिता

मिथुन चक्रवर्ती और सुष्मिता सेन

मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) और सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के ऊपर एक रेप सीन शूट हुआ था। रिपोर्ट्स की मानें तो यह सीन काफी मुश्किलों से शूट हुआ था। बताते हैं कि सीन में परफेक्शन लाने के लिए ये सीन कई बार शूट किया गया था। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीन का फाइनल टेक होते ही सुष्मिता सेट से उठकर चली गईं थीं। जिसके बाद सुष्मिता ने मिथुन पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था और वे इस बात से बहुत गुस्सा थीं। सुष्मिता मिथुन का चेहरा भी नहीं देखना चाह रहीं थी। सुष्मिता मिथुन से दूर भागने लगी थी और उन्होंने सेट पर आना भी बंद कर दिया था।

मिथुन चक्रवर्ती को मांगनी पड़ी थी माफी

मिथुन चक्रवर्ती

खबरों की मानें तो सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने इस बात की शिकायत फिल्म की डायरेक्टर कल्पना लाजमी से भी की थी। कल्पना ने सुष्मिता से कहा कि उन्होंने अंजाने में ऐसा किया होगा और सुष्मिता को इस बात को भूल जाने के लिए कहा। लेकिन एक्ट्रेस ने इस पूरी घटना को सार्वजनिक कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला उजागर होने पर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की काफी किरकरी हुई थी। इन आरोपों से शर्मिंदगी महसूस कर रहे मिथुन ने भी सुष्मिता से इस बात के लिए माफ़ी मांगी। तब जाकर सुष्मिता ने मिथुन को म़ाफ किया था। लेकिन बाद में सुष्मिता को भी अहसास हुआ कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।

सुष्मिता सेन

ये भी पढ़ें: पहले पति को खोया, फिर प्रेमी-बेटे की मौत ने तोड़ा, इस एक फैसले से ऐसी हो गई अनुराधा पौडवाल की जिंदगी

Exit mobile version