भोजपुरी एक्ट्रेस मोनोलिसा (Monalisa) को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। अपनी एक्टिंग के जरिए Monalisa फिल्म के अलग-अलग इंडस्ट्रीज में अपनी पहचान बनाने में सफल रही हैं। बता दें कि हालही में उन्होंने बॉलीवुड को लेकर एक ऐसी बात कह दी है। जिसके, बाद बॉलीवुड की पोल खुल कर सबके सामने आ गई है। आइये आपको बताते हैं मोनालिसा ने कास्टिंग काउच को लेकर क्या खुलासा किया है।
मोनालिसा ने खोली बॉलीवुड की पोल
भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री मोनालिसा (Monalisa) को कौन नहीं जानता है, उन्होंने फिल्मों से अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी देसी अंदाज से भी लोगों को अपना दीवाना बनाया है। बता दें कि मोनालिसा का दूसरा नाम अंतरा विश्वास है। बता दें कि उन्होंने अब तक के अपने फिल्मी करियर में 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है। इस दौरान उन्होंने दिनेश लाल यादव, रवि किशन, मनोज तिवारी और पवन सिंह जैसे बड़े-बड़े भोजपुरी अभिनेताओं के साथ काम किया। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली मोनालिसा ने हाल ही में बॉलीवुड को लेकर खुलासा किया हैं।
भोजपुरी की फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने वाली अभिनेत्री मोनालिसा (Monalisa) बी ग्रेड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। आपको बता दें कि कोई भी कलाकार बी ग्रेड की फिल्मों में अपनी खुशी से काम नहीं करता है। Monalisa ने भी मजबूरी की वजह से ही ऐसी फिल्मों में काम किया था। बता दें मोनालिसा ने कास्टिंग काउच को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि न्यूकमर्स को इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए गे रिलेशन तक बनाना पड़ता था।
मोनालिसा (Monalisa) ने कास्टिंग काउच के साथ अपने एक्सपिरियंस को शेयर करते हुए बताया कि-“एक्टिंग के शुरुआती दौर में गंदे ऑफर मुझे किए गए थे। यह ऑफर उस समय दिए गए जब मैं कोलकाता से मुंबई आई थी। उन्होंने बताया कि वह अपने लिए फिल्मों में ब्रेक की तलाश में इधर-उधर प्रयास कर रही थी। मेरे करियर की शुरुआत में मुझे ब्रेक देने के लिए कई बार कास्टिंग काउच के ऑफर भी दिए गए लेकिन उन्होंने यह ऑफर लेने से मना कर दिया था।”
इसके साथ ही कास्टिंग काउच को लेकर खुलासा करते हुए मोनालिसा (Monalisa) ने आगे बताया कि फिल्म और टीवी इंडस्ट्री ऐसी इंडस्ट्री है। जहां, पर सिर्फ लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी इससे नहीं बच सकते है। यहां पर उनका भी शोषण किया जाता है उन्हें, रिलेशनशिप बनाने के लिए मजबूर कर दिया जाता है।