बॉलीवुड

वैसे तो बॉलीवुड सितारें अपनी निजी लाइफ में जितने भी नए ट्रेंड्स लेकर आते हैं उसे आम लोग बिना कुछ सोचें समझे फॉलो करने में लग जाते हैं और साथ ही इन स्टार्स की जी भरकर तारीफें भी करते हैं. लेकिन आज हम आपके साथ बॉलीवुड सितारों के कुछ ऐसे अविश्वसनीय किस्से शेयर करने जा रहे हैं जिसे सुन कर एक फैन के तौर पर आप खुश कम और हैरान ज्यादा रह जाएंगे. तो आइए देखिए अपने पसदींदा सितारों की अविश्वसनीय तस्वीरें..

ऐश्वर्या राय-अजय देवगन 

यह विवाद अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘पा’ की स्क्रीनिंग का है. जब वहां बच्चन परिवार को बधाई दने के लिए बॉलीवुड के सितारों का ताता लगा हुआ था. उस समय मेहमानों का स्वागत करने के लिए मंच पर अमिताभ के साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बहु ऐश्वर्या राय बच्चन थी. इस बीच वहां अजय देवगन भी अपनी पत्नी के साथ बिग बी को बधाई देने पहुंचे तो अजय पहले अभिषेक बच्चन के साथ गले मिले और फिर जब ऐश्वर्या राय बच्चन के पास पहुंचे तो पहले गले से लगाया और फिर ऐश्वर्या राय बच्चन के होठो पर किस कर लिया था.

कैटरीना कैफ-रानी मुखर्जी 

कैटरीना कैफ और रानी मुखर्जी की किस करते हुए ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. ये एक अवार्ड फंक्शन की फोटो है, जहां ये दोनों बॉलीवुड एक्ट्रेस मुलाकात करते हुए गले मिले. लेकिन कैमरे का सही एंगल नहीं होने के कारण ऐसा लगा जैसे दोनों एक दूजे को किस कर रहे हैं. हालांकि, इस तस्वीर के वायरल होने पर लोगों ने जमकर कमेंट करते हुए कैटरीना कैफ और रानी मुखर्जी का खूब मजाक बनाया था.

अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना

दरअसल, साल 2009 में हुए लैक्मे फैशन वीक में एक शो के लिए अक्षय कुमार को जींस ब्रैंड ने अपना शो-स्टॉपर चुना था. उन्हें यकीन था कि अगर बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार रैंप वॉक करेंगे तो उन्हें अच्छी खासी पब्लिसिटी मिल जाएगी. इस दौरान वे रैंप पर चलते हुए अचानक अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के पास आ गए और उनसे अपनी पैंट का बटन खुलवाने लगे और खुलवाने के बाद कूल सा पोज देने लगे. जिसके बाद उनकी आलोचना हुई थी.

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!