Posted inबॉलीवुड

इतिहास का सबसे महंगा तलाक, पति को चुकाने पड़े थे 38 बिलियन डॉलर, पत्नी की हो गई थी बल्ले-बल्ले

इतिहास का सबसे महंगा तलाक, पति को चुकाने पड़े थे 38 बिलियन डॉलर, पत्नी की हो गई थी बल्ले-बल्ले

Most Expensive Divorce: जब भी किसी सबसे महंगे तलाक की बात आती है तो उसमें बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और सुजैन खान का नाम आता है। लेकिन ये सच नहीं है। दुनिया में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाला डिवोर्स अमेजन के मालिक जेफ बेजोस और उनकी पत्नी मैकेंजी बेजोस का रहा। ये तलाक इसलिए ज्यादा चर्चा में रहा क्योंकि पति-पत्नी के बीच हर्जाना की रकम ने हर किसी को हैरान कर दिया था।

दोनों का तलाक (Most Expensive Divorce) साल 2019 में हुआ था। तलाक के बाद जेफ ने अपनी पत्नी को इतनी बड़ी रकम दी थी जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।

अमेजन के सीईओ का हुआ Most Expensive Divorce

Most Expensive Divorce

बता दें कि जेफ बेजोस अमेजन के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। मैकेंजी और जेफ का विवाह करीब 26 साल पहले (1993) में हुआ था। इसके एक साल बाद जेफ ने अपने गैराज से सिएटल में अमेजन की शुरुआत की थी। हालांकि साल 2010 में जेफ अपनी पत्नी मैकेंजी से अलग हो गए।

जिसके बाद जैफ को मैंकेजी को 38 अरब डॉलर (2.6 लाख करोड़ रुपये) देने पड़े। यह दुनिया का सबसे बड़ा डिवोर्स सेटलमेंट बन गया। इस तलाक (Most Expensive Divorce) के बाद जहां जैफ बेजोस की नेटवर्थ घट गई। वहीं पति से अलग होने के बाद मैकेंजी दुनिया की चौथी सबसे अमीर महिला बन गई थीं।

तलाक के बाद भी नहीं कम हुई जेफ बेजोस की दौलत

Jeff Bezos-Mackenzie

जेफ बेजोस (Jeff Bejos) 120 बिलियन अमेरिकी डॉलर की प्रॉपर्टी के साथ दुनिया के सबसे दौलतमंद उद्योगपतियों की लिस्ट में हैं। हैरान करने वाली बात है कि डिवोर्स (Most Expensive Divorce) सेटलमेंट के बावजूद जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर लोगों में आगे रहे।

हालांकि, अब जेफ 118 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। बता दें कि दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन की शुरुआत जेफ बेजोस ने अपनी पूर्व पत्नी मैकेंजी के साथ मिलकर एक छोटे से गैराज से की थी, जो एक बड़े मुकाम पर पहुंच गई है। जैफ के साथ मैकेंजी की शादी 1993 में हुई थी।

लखनऊ का पूरा स्क्वॉड-शेड्यूल से लेकर इंजरी प्लेयर्स-रिप्लेटमेंट और कप्तान-टिकट तक, एक क्लिक में जानिए टीम की सभी जानकारी

जेफ बेजोस ने रचाई दूसरी शादी

Jeff Bezos-Lauren Sanchez

मैकेंजी को तलाक (Most Expensive Divorce) के बाद जेफ बेजोस से 38अरब डॉलर के 4 फीसदी शेयर मिले थे। जिसके बाद यह दुनिया का सबसे बड़ा डिवोर्स सेटलमेंट का मामला बन गया था। जेफ से अलग होने के बाद मैकेंजी ने मार्च 2021 में सिएटल के एक स्कूल टीचर डेन ज्वेट से दूसरी शादी रचाई।

वहीं अब खबर है कि वह अपने दूसरे पति से भी तलाक लेने जा रही हैं। वहीं जेफ ने 60 साल की उम्र में 55 साल की लॉरेन सांचेज से दूसरी शादी की है। बता दें कि लॉरेन सांचेज एक टीवी होस्ट, जर्नलिस्ट और हेलीकॉप्टर पायलट हैं।

ये भी पढ़ें: नागपुर हिंसा में इस बॉलीवुड फिल्म ने किया घी डालने का काम, देखने के बाद 2 गुटों में बंटा समाज

Exit mobile version