Posted inबॉलीवुड

मां ने 2 बच्चों के बाप से रचाई शादी, लेकिन बेटी है कृष्ण भक्त, ISKCON मंदिर में लिए सात फेरे, पहचाना कौन?

Mother Married The Father Of 2 Children, But The Daughter Is A Krishna Devotee
Mother married the father of 2 children, but the daughter is a Krishna devotee

Marriage: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई अभिनेत्रियां ऐसी हैं जो किसी अभिनेता की दूसरी पत्नी बनी हैं, लेकिन उनकी उम्र में ज्यादा अंतर नहीं है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी सेलिब्रिटी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने एक ऐसे एक्टर से शादी (Marriage) की, जिसने अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया और फिर किसी और से शादी कर ली.

इस बीच, आइए जानें कि वह कौन व्यक्ति है जिसकी मां ने दो बच्चों के पिता से शादी की और बेटी कृष्ण भक्त है, उसने इस्कॉन मंदिर में शादी की?

जानें कौन हैं वो?

Dharmendra’S And Hema Malini

आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी हेमा मालिनी और धर्मेंद्र हैं. जो उम्र में 13 साल बड़ा है. हालाँकि, जैसा कि सभी जानते हैं, सुपरस्टार की पहली पत्नी प्रकाश कौर हैं. इस वजह से उनकी शादीशुदा (Marriage) ज़िंदगी काफी चर्चा में रही.1954 में जब हेमा मालिनी ने प्रकाश कौर से शादी की थी, तब हेमा मालिनी 6 साल की थीं और अभिनेता 16 साल के थे. हालाँकि, उनकी शादी तब हुई जब अभिनेत्री 32 साल की थीं और अभिनेता 45 साल के थे क्योंकि सनी देओल के पिता ने अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया था. ‘ड्रीम गर्ल’ अपने सौतेले बेटे से 9 साल बड़ी हैं.

बेटी ने दो बार की Marriage

Esha Deol And Her Ex-Husband Bharat Takhtani

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल अपने पति भरत तख्तानी से अलग हो गई है. ईशा देओल और भरत तख्तानी ने एक नहीं, बल्कि दो बार शादी की थी. शादी (Marriage) के बाद उनकी दो बेटियाँ भी हुईं. जब ईशा दूसरी बेटी की माँ बनीं. फिर उसने बताया कि कैसे उसे लगने लगा था कि उसके पति के साथ उसका रिश्ता ख़राब होता जा रहा है. ईशा ने इस रिश्ते के खत्म होने की वजह का खुलासा नहीं किया है. लेकिन उन्होंने कहा है कि दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है, लेकिन इस दोस्ती के टूटने का असर बच्चों पर नहीं पड़ेगा। दोनों मिलकर बच्चों की परवरिश करेंगे।

लाड़ली ने इस्कॉन में ली सात फेरे

ईशा और भरत ने 7 फ़रवरी 2012 को सिंधी रीति-रिवाज़ों से शादी (Marriage) की थी. ख़ास बात यह है कि ईशा ने अपने पति भरत से दूसरी शादी की थी. साल 2017 में, जब वह अपनी पहली बेटी राध्या को जन्म देने वाली थीं, उस समय उनकी पहली शादी हुई थी और गोद भराई के मौके पर ईशा और भरत ने इस्कॉन मंदिर में ‘तीन तेरे लिए थे’ कहा था और साथ रहने की कसमें खाई थीं. जब ईशा ने अपनी बड़ी बेटी का नाम राध्या रखा, तो उसके नाम को लेकर खूब चर्चा हुई. ईशा ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि राध्या का मतलब क्या होता है. ईशा की दोनों बेटियों के नाम बेहद खास हैं और इनका भगवान कृष्ण से कनेक्शन है.

नाम का अर्थ पूछने पर उन्होंने कहा, “जब भगवान कृष्ण राधा की पूजा करते हैं, तो इसे राधिया कहते हैं। मिराया का अर्थ है भगवान कृष्ण की भक्त। दोनों बेटियों के नाम एक जैसे हैं और यह सुनने में बहुत अच्छा लगता है।”

Also Read…कौन है बिग बॉस 19 का कंटेस्टेंट Mridul Tiwari? यूट्यूब की कमाई से खड़ी कर दी लैंबॉर्गिनी जैसी ढेरों कार

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version