Posted inबॉलीवुड

रणबीर के इस गाने पर मां नीतू कपूर ने लगाए ठुमके, देखें वायरल वीडियो…

नीतू कपूर

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की मां और एक्ट्रेस नीतू कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. नीतू कपूर अपने इन्स्टा अकाउंट से अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. नीतू अपने जमाने की फेमस अदाकारों में से एक हैं. आज के समय में भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं है.

जानकारी के मुताबिक नीतू ने अपने इन्स्टा अकाउंट पर जो वीडियो शेयर करी है. उसमे वह अपने बेटे रणबीर की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ हिट गाने घाघरा पर ठुमका लगती नजर आ रही हैं. बता दें इस फिल्म में इस गाने पर रणबीर ने माधुरी दीक्षित के साथ डांस किया था.

इन्स्टाग्राम पर नीतू सिर्फ डांस वीडियों ही नहीं अपने पति दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की याद में भी कुछ न कुछ पोस्ट हमेशा करती ही रहती हैं.

वायरल हुआ नीतू का डांस का वीडियो

बता दें इन दिनों नीतू कपूर का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपने बेटे रणबीर कपूर की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ के हिट ट्रैक ‘घाघरा’ में झूमती  नजर आ रही हैं. नीतू का डांस रिहर्सल वीडियो कोरियोग्राफर राजेंद्र सिंह द्वारा भी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिन्हें सोशल मीडिया पर मास्टरजी के रूप में जाना जाता है.

ये भी पढ़ें:35 करोड़ के इस फ़्लैट में रहते हैं विराट और अनुष्का, अंदर से दिखता है समुंद्र का नजारा

बता दें इसी साल अप्रैल में नीतू के उपर दुखों का पहाड़ टूटा था. नीतू के पति और एक्टर ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. ऋषि कपूर कैंसर से पीड़ित थे. पिछले काफी से विदेश में उनका इलाज चल रहा थे, लेकिन अपने देश लौटने के कुछ महीनों बाद वह हम सब को छोड़कर चले गए.

Exit mobile version