Posted inबॉलीवुड

मुकेश भट्ट ने इन 3 सितारों की बदल दी थी किस्मत, रातों-रात एक फिल्म से बना दिया था सुपरस्टार 

Mukesh Bhatt Had Changed The Fortunes Of These 3 Stars, He Made Them Superstars Overnight With One Film

2. कंगना रनौत

Mukesh Bhatt

हाल ही में मंडी सीट से चुनाव लड़ संसद पहुंची कंगना रनौत ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। ‘रेडी’, ‘डबल धमाल’ और ‘क्वीन’ जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी कंगना के लिए मुकेश भट्ट किसी भगवान से कम नहीं है, क्योंकि मुकेश भट्ट ही वो इंसान है जिन्होंने कंगना को ‘गैंगस्टर’ में काम देकर डेब्यू करवाया है। 2006 में आई ‘गैंगस्टर’ प्रेम और क्राइम पर आधारित फिल्म थी जिसमें कंगना बतौर लीड एक्ट्रेस पहली बार पर्दे पर आई थी। इस फिल्म में कंगना ने सिमरन का रोल किया था और दर्शकों को कंगना की एक्टिंग काफी पसंद आई थी।

Exit mobile version