बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) काफी समय से अपने फोटोशूट की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं। उन्होंने एक पेपर मैगजीन के लिए न्यूज फोटोशूट करवाया था। जिसकी वजह से उन्हें कड़ी अलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। रणवीर (Ranveer Singh) के इस फोटोशूट का सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक विरोध हुआ था।
जिसकी वजह से उनके खिलाफ एफआईआर तक दर्ज हो हुई थी। इस मामले में मुंबई पुलिस ने उन्हें 30 अगस्त को बयान दर्ज करवाने के लिए बुलाया था। लेकिन हाल ही में इस मामले से जुड़ी ताजा खबर सामने आ रही हैं।
Ranveer Singh से हुई पूछताछ
दरअसल मुंबई पुलिस ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को इस मामले में बयान दर्ज करने के लिए 30 अगस्त को बुलाया था लेकिन वह आज सुबह 7.30 बजे ही पुलिस स्टेशन पहुंचे और अपना बयान दर्ज कराया। करीब 2 घंटे तक चली इस पूछताछ में रणवीर खुद को बेकसूर बता रहे थे। उनका कहना था कि उन्हें नहीं पता था की एक फोटोशूट उनके लिए परेशानी का सबब बन जाएगा। वह किसी की भावना को कोई ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे।
दो बार रणवीर को भेजा गया समन
बता दें कि न्यूड फोटोशूट मामले में रणवीर (Ranveer Singh) को दो बार समन भेजा गया था। लेकिन इस बार वह खुद अपनी लीगल टीम के साथ चेम्बूर पुलिस स्टेशन पहुंचे और दो घंटे तक अपना बयान दर्ज करवाया। इस दौरान पुलिस ने रणवीर से कई सवाल किए, जैसे न्यूड फोटोशूट का कॉन्ट्रेक्ट किस कंपनी के साथ हुआ था, ये फोटोशूट कब और कहां हुआ। आपको इस गलती की कोई जानकारी थी कि नहीं? यह सारे सवाल रणवीर से पूछताछ के समय पूछे गए।
रणवीर को पहले भी बुलाया गया था पुलिस स्टेशन
गौरतलब हैं कि चेंबूर पुलिस स्टेशन ने रणवीर (Ranveer Singh) को 22 अगस्त को पेश होने के लिए कहा था। लेकिन किसी कारणवश उन्होंने पेश होने के लिए लगभग 2 हफ्ते का समय मांगा था। जिसके बाद वह आज की सुबह ही पुलिस स्टेशन अपनी पूरी टीम के साथ पहुंच गए और अपना बयान दर्ज करवाया।
यह भी पढ़िये :