Posted inबॉलीवुड

मुंबई का शापित ‘भूतबंगला’, जिसने भी खरीदा बन गया कंगाल, बॉलीवुड के 3 स्टार्स भी हो गए बर्बाद

Mumbais-Cursed-Haunted-Bungalow-Whoever-Bought-It-Became-A-Pauper-3-Bollywood-Stars-Also-Got-Ruined
Mumbai's cursed 'haunted house', whoever bought it became a pauper

Star: मुंबई में एक बंगला था जहाँ स्टार (Star) भारत भूषण, राजेंद्र कुमार और राजेश खन्ना रहते थे. इसी घर में उन्होंने अपार सफलता देखी और यहीं उन्होंने अपने स्टारडम का अंत भी देखा. यह बंगला दक्षिण मुंबई के कार्टर रोड पर स्थित है, जिसमें तीन सितारे रह चुके हैं और तीनों के बारे में अलग-अलग कहानियां प्रचलित हैं. इन तीनों ही सितारों ने अपने-अपने समय में खूब सफलता हासिल की.

भारत भूषण ने सबसे पहले खरीदा था बंगला

Actor Bharat Bhushan

40 और 50 के दशक में स्टार (Star) भारत भूषण का नाम हिंदी सिनेमा के सफल अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार था. खबरों के मुताबिक, भारत भूषण ने अरब सागर के किनारे एक बंगला खरीदा था. इस बंगले में आने के बाद अभिनेता ने ‘बैजू बावरा’, ‘मिर्ज़ा ग़ालिब’, ‘गेटवे ऑफ़ इंडिया’ और ‘बरसात की रात’ जैसी हिट फ़िल्में दीं. कुछ सालों बाद उनकी फ़िल्में फ्लॉप होने लगीं और किसी की सलाह पर उन्होंने यह बंगला बेच दिया.

Also read…3 कारण जिनसे भारत बनेगा एशिया कप 2025 का बादशाह, विरोधी टीमें भी मान रही हैं जीत पक्की

राजेंद्र कुमार ने बंगले का नाम रखा डिंपल

‘मदर इंडिया’ (1957) और ‘धूल के फूल’ (1959) जैसी सुपरहिट फ़िल्में देने के बाद, स्टार (Star) राजेंद्र कुमार ने निर्माताओं से कोई फ़ीस लेने के बजाय इस बंगले को खरीदने के लिए कहा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजेंद्र कुमार ने भूषण कुमार वाला ही बंगला खरीदा था, लेकिन उस समय खबर आई कि यह बंगला भूतिया है. फिर राजेंद्र कुमार ने इस बंगले में पूजा-पाठ करवाया और इसका नाम ‘डिंपल’ रखा।

इस घर में आने के बाद राजेंद्र कुमार ने कई हिट फ़िल्में दीं, लेकिन उनका करियर भी ढलान पर चला गया और उन्होंने अपने बेटे के लिए कई फ़िल्में बनाईं जो असफल रहीं. उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा और उन्हें यह बंगला बेचना पड़ा.

यहीं चमका करियर यहीं देखी बर्बादी

स्टार (Star) राजेश खन्ना ने 1967 में फिल्म ‘आखिरी खत’ से अपने करियर की शुरुआत की और एक साल बाद ही उन्होंने लगातार कई हिट फिल्में दीं. इन हिट फिल्मों के साथ, राजेश खन्ना ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी. उस दौरान, जब राजेंद्र कुमार अपना बंगला बेच रहे थे, राजेश खन्ना ने उसे खरीद लिया और उसका नाम ‘आशीर्वाद’ रखा.

इस बंगले में रहने के लगभग 5 साल बाद, राजेश खन्ना का स्टारडम कम होने लगा. 80 के दशक के अंत तक राजेश खन्ना का स्टारडम भी खत्म हो गया. कहा जाता है कि 2014 में राजेश खन्ना का बंगला मुंबई के एक बिजनेसमैन शशि करण शेट्टी ने खरीद लिया था.

Also read…6,6,6,6,6,6.., पृथ्वी शॉ बने बॉलर के दुश्मन, 220 के स्ट्राइक रेट से जड़ा तूफानी शतक

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version