Posted inबॉलीवुड

कमबैक के सवाल पर भड़की मुमताज, कहा- नहीं बनना मुझे अक्षय व शाहरुख खान की मां

कमबैक के सवाल पर भड़की मुमताज, कहा- नहीं बनना मुझे अक्षय व शाहरुख खान की मां

मुंबई: अपने जमाने की दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थीं. पूरी दुनिया मुमताज की खूबसूरती और अदा की दीवानी थी. एक समय में मुमताज और राजेश खन्ना की जोड़ी ऑनस्क्रीन खूब पसंद किया जाता था. मुमताज ने सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ मिलकर कई यादगार फिल्में की हैं. लेकिन जब वह अपने करियर के पीक पर थी तभी उन्होंने सभी का दिल तोड़ते हुए 1974 में बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी कर ली थी. शादी के बाद वह विदेश में बस गई.

मुमताज फिल्मों में कमबैक के बाद अक्षय व शाहरुख़ खान की मां नहीं करना चाहती रोल

जानकारी के मुताबिक मयूर से शादी करने के बाद मुमताज ने फिल्मों से धीरे-धीरे दूर बना ली थी. उसके बाद उन्होंने फ़िल्मी दुनिया को ही छोड़ दिया. वहीं इतने सालों बाद जब उनसे 2017 में  कमबैक पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि वह शाहरुख खान और अक्षय कुमार की मां का रोल नहीं करना चाहतीं है. इसके साथ ही मुमताज ने कहा था कि, अब उन्हें मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्में नहीं मिलेंगी इसका मतलब ये नहीं है कि वह मां या आंटी का रोल करने लगें.

बता दें मुमताज ने फिल्मों में अपने कमबैक को लेकर कहा था, “मैं शाहरुख खान की मम्मी या अक्षय कुमार की आंटी का रोल स्क्रीन पर नहीं निभाना चाहती हूं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा अपना एक समय होता है, मेरा समय जा चुका है.

”आपको बता दें कि, वर्ष 2008 में आईफा की तरफ से मुमताज को सम्मानित किया गया था. उस समय भी उनसे फिल्मों में कमबैक को लेकर सवाल किए गए थे. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि, अब वह इतनी आलसी हो चुकीं हैं कि वह फिल्में नहीं कर सकतीं.

मुमताज ने कहा- किसी के अफेयर की वजह से मैं अपनी शादी नहीं सकती तोड़

जब मुमताज अपने करियर के पीक पर थीं तब कई एक्टर उनके हुस्न के दीवाने थे. मगर उन्होंने सभी का दिल तोड़ते हुए मयूर माधवानी से शादी का फैसला ले लिया. उनके इस फैसले से राजेश खन्ना भी काफीचौंक गए थे. इस बात को लेकर मुमताज ने एक बार कहा था, ‘मैं खुशनसीब थी कि लोग मुझसे शादी करने के लिए बेकरार थे. आकर्षण था लेकिन मैंने कभी उन्हें कोई जवाब नहीं दिया. मैं हर रोज सुबह 4 बजे उठा करती थी, 9 बजे मुझे स्टूडियो जाना होता था. मेरे पास इतनी जिम्मेदारियां होती थी कि, किसी अफेयर के लिए मेरे पास समय ही नहीं था. मेरे पास रोमांस का वक्त नहीं था.

गौरतलब है कि, मयूर माधवानी से शादी के बाद मुमताज विदेश में रहने चली गई थी. उनकी शादीशुदा लाइफ में उस समय हड़कंप मच गया जब उनके पति किसी और के साथ अफेयर में थे. हालांकि मुमताज़ ने ऐसे समय में सब्र से काम लिए और मयूर उनके पास वापस आ गए. एक्ट्रेस ने कहा था, ‘मैं एक प्रैक्टिकल महिला हूं. मेरी दो खूबसूरत बेटियां हैं और एक पति है जो मुझसे बहुत  प्यार करते हैं. उन्होंने ये भी कहा था किसी के अफेयर की वजह से मैं अपनी शादी नहीं तोड़ सकती थी.

13 साल की उम्र मुमताज ने फिउल्मी दुनिया में रखा था कदम

मुमताज ने फिल्म खिलौना के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवार्ड भी प्राप्त हुआ है. मुमताज़ ने अपने एक्टिंग की शुरुआत, बाल कलाकार के रूप में किया था. महज 13 साल की उम्र में, मुमताज़ ने फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा था. मुमताज़ ने अपने समय के सभी बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया है. साल 1963 में रिलीज़ हुई फिल्म फौलाद में, मुमताज़ ने बतौर लीड एक्ट्रेस के रूप में काम किया था.

Exit mobile version