Posted inबॉलीवुड

रमजान में मुस्लिम से हिंदू बना सुपरस्टार! शरीर पर धारण की ‘भगवान श्री राम’ की तस्वीर

Muslim Bollywood Actor Wears Picture Of 'Lord Shri Ram' On His Body During Ramzan

Bollywood Actor : बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) ना सिर्फ अपनी फिल्मों की वजह से बल्कि अलग-अलग कामों की वजह से भी सुर्ख़ियों में रहते है। ऐसे में वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते है। ऐसे में एक एक्टर है जो अपने धर्म मुस्लिम को छोड़कर हिन्दू धर्म में रंग गया है। वो भी उस समय जब रमजान जैसा पाक महीना चल रहा है। आइए तो जानते हैं कौन है वो एक्टर……

 Bollywood Actor बन गए हिन्दू?

हम जिस एक्टर (Bollywood Actor) की बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं बल्कि सलमान खान हैं। जो इन दिनों फिल्म सिकंदर को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। फिल्म के गानों में उनका डांस और ट्रेलर में उनका स्वैग उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उससे पहले सलमान खान अब अपनी खास फोटो के जरिए फिर से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। इस फोटो में वह हिन्दू धर्म के भगवान श्री राम की फोटो लगाए नजर आ रहे है।

सलमान खान ने पहनी श्री राम के फोटो की घड़ी

बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) सलमान खान की फोटो वायरल हो रही है। सलमान हाथ में एक खास घड़ी पहने नजर आ रहे हैं। लेकिन इस बार उनके ट्रेंड होने की वजह सिर्फ वो खास फोटोशूट नहीं है। बल्कि उनके हाथ में पहनी घड़ी है। जो बेहद खास है।
सलमान खान की कलाई पर राम मंदिर वाली घड़ी नजर आई। ये छोटी सी प्रतीकात्मक एक्सेसरी लोगों का ध्यान खींचने में पूरी तरह सफल रही। घड़ी पर राम मंदिर की तस्वीर ने सोशल मीडिया और वहां मौजूद लोगों के बीच नई चर्चा शुरू कर दी।

34 लाख रुपए है सलमान की इस घड़ी की कीमत

बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) सलमान के हाथ में यह खास घड़ी जो है कोई सस्ती घड़ी नहीं है। सलमान खान ने जो घड़ी पहनी है वह सिर्फ राम मंदिर की वजह से ही चर्चा में नहीं है बल्कि अपनी कीमत की वजह से भी चर्चा में है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस घड़ी की कीमत 34 लाख रुपये है इस घड़ी को जैकब एंड कंपनी ने भारतीय रिटेलर एथोस के साथ मिलकर लॉन्च किया है। यह कंपनी की स्पेशल एडिशन घड़ी है।

पूरी दुनिया में बनी सिर्फ 49 घड़ियां, 35 बिकी

यह घड़ी एपिक एक्स स्केलेटन सीरीज पर आधारित है। जो भारत की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देती है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन के तहत सिर्फ 49 स्पेशल घड़ियां बनाई हैं। जिसमें से 35 घड़ियां पहले ही बिक चुकी हैं। बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) सलमान खान को यह खास घड़ी पहने देख उनके फैंस भी उनकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं अभिषेक को भी इस घड़ी को पहने देखा जा चुका है।

यह भी पढ़ें : IPL 2025 के बीच क्रिकेट जगत में आई शोक की लहर, देश के लिए ढेरों मैच खेलने वाले खिलाड़ी ने तोड़ा दम

Exit mobile version