Posted inबॉलीवुड

‘मेरा धर्म इजाजत नहीं देता…’ गणपति बप्पा मोरया ना बोलने पर ट्रोल हुए अली गोनी, अब दिया करारा जवाब

My-Religion-Does-Not-Allow-Aly-Goni-Got-Trolled-For-Not-Chanting-Ganpati-Bappa-Morya-Now-He-Gave-A-Befitting-Reply
‘My religion does not allow…’ Aly Goni trolled for not chanting Ganpati Bappa Morya

Aly Goni: हाल ही में टीवी एक्टर अली गोनी (Aly Goni) का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसे देखने के बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया. कहा गया कि उन्होंने गणपति बप्पा मोरया का जयकारा नहीं लगाया. वह गणेश चतुर्थी के मौके पर गर्लफ्रेंड जैस्मीन भसीन और एक्ट्रेस निया शर्मा के साथ नजर आए थे.

अब पहली बार अली गोनी ने इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इस वायरल वीडियो और नारे न लगाने पर प्रतिक्रिया दी है.

Aly Goni ने क्यों नहीं लगाया जयकारा?

अली गोनी अली गोनी (Aly Goni) मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में कहा, “उस कमरे में बहुत गर्मी थी. तभी अचानक जैस्मिन ने मेरा चेहरा पकड़ लिया. मैं बिल्कुल अलग ज़ोन में था. मुझे पता ही नहीं था कि मुझे मोरया कहना है और ये इतना ज़रूरी है. मैंने इसके बारे में सोचा भी नहीं था.” उसने पहले कभी ऐसे किसी आयोजन में हिस्सा नहीं लिया था. उस समय वह अपने विचारों में खोया हुआ था.

उसे अंदाज़ा भी नहीं था कि लोग इस बात को इतना बढ़ा-चढ़ाकर पेश करेंगे और इसमें धर्म को भी शामिल कर देंगे. वह किसी धर्म का अपमान नहीं करते. अगर उनके मन में कुछ और होता तो वह उस कार्यक्रम में इतने सज-धज कर नहीं जाते.

Also Read….टीवी से लेकर बॉलीवुड तक… जानें कौन हैं बिग बॉस 19 की फरहाना भट्ट

‘मेरे धर्म में इसकी इजाज़त नहीं’

अली गोनी अली गोनी (Aly Goni) ने आगे कहा- ‘मेरे धर्म में इसकी इजाज़त नहीं है. हम पूजा-पाठ नहीं करते. हम प्रार्थना करते हैं, नमाज़ पढ़ते हैं और सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. कुरान में यही लिखा है और हम हर धर्म का सम्मान करते हैं. मैं भी ऐसा करता हूं.’ बता दें, अली गोनी हाल ही में उस वक्त ट्रोल्स के निशाने पर आ गए थे जब उन्होंने गणपति सेलिब्रेशन में हिस्सा लिया था, लेकिन गणपति बप्पा मोरिया कहने से कतराते नजर आए थे. इसके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया गया था.

लोगों ने किया बुरी तरह से ट्रोल

Aly Goni Girlfriend Jasmin Bhasin

जब अली अली गोनी (Aly Goni) से पूछा गया कि जैस्मिन ने उनकी ट्रोलिंग पर क्या प्रतिक्रिया दी, तो एक्टर ने कहा कि उन्हें बुरा लगता है. अली ने कहा- ‘उसे अच्छा नहीं लगता जब लोग उसे इन सब में घसीटते हैं. लोग कहते हैं कि मैं उसे मार डालूंगा, मैं उसे फ्रीजर में डाल दूंगा.’ लोगों की सोच तो समझ में आती है. ये लोग अपनी ज़िंदगी में आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं.

अगर ये लोग जो आपको धमकी दे रहे हैं, या जो भी हैं, उनमें हिम्मत है तो एक बार सामने आकर बोलें,”मैं इसकी गर्दन काटकर रख दूंगा. मुझे जो कहना है कहो, पर अपनी माँ, बहन और जैस्मीन के लिए मैं कुछ नहीं सुन सकता।”

Aly Goni से जुड़ीं खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version