Posted inबॉलीवुड

किसी की सड़ती रही लाश, तो किसी की बाथटब में मिली डेडबॉडी, इन 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस की मौत बनी अनसुलझी गुत्थी 

Mysterious-Death-Of-5-Actresses

3. परवीन बाबी

परवीन बॉबी

बीते जमाने की फेमस एक्ट्रेस परवीन बॉबी (Parveen Babi) की मौत 55 साल की उम्र में हुई थी। उनकी डेड बॉडी 22 जनवरी 2005 को मुबंई के एक फ्लैट में मौत के 2 दिन बाद पाई गई थी। परवीन की बॉडी तीन दिन बिस्तर पर पड़ी रही थी उनका शरीर सड़ चुका था और कमरे से बदबू आ रही थी। ना कोई रिश्तेदार और ना कोई दोस्त और न कोई खबर लेने वाला था। परवीन बॉवी की सड़ी हुई लाश मिलने से पूरा देश सहम गया था। परवीन को सिजोफ्रनिया नाम की लाइलाज बीमारी थी। जिसके चलते उन्हें लगता था कि कभी अमिताभ बच्चन उन्हें मारना चाहते हैं, तो कभी अमिताभ के लोगों ने उन्हें किडनैप किया है। उन्हें वहम होते थे कि लोग उन्हें मारना चाहते हैं।

Exit mobile version