Posted inबॉलीवुड

किसी की सड़ती रही लाश, तो किसी की बाथटब में मिली डेडबॉडी, इन 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस की मौत बनी अनसुलझी गुत्थी 

Mysterious-Death-Of-5-Actresses

4. जिया खान

जिया खान

एक्ट्रेस जिया खान ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म निशब्द से बॉलीवुड में एंट्री की थी। जिया खान (Jiah Khan) की मौत 3 जून 2013 को हुई थी। पुलिस की जांच के मुताबिक जिया ने सुसाइड किया था लेकिन उनके घरवालों के मुताबिक उनकी हत्या की गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिया खान की डेड बॉडी उनके अपार्टमेंट में लटकी हुई मिली थी, लेकिन पुलिस वाले भी उनकी मौत का रहस्य नहीं सुलझा पाए। हालांकि जिया खान की मां ने जिया के बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर सुसाइड (Suicide) करने के लिए उकसाने के आरोप लगाए थे। लेकिन आज भी जिया की मौत की गुत्थी भी अनसुलझी कहानी बनी हुई है।

Exit mobile version