Posted inबॉलीवुड

किसी की सड़ती रही लाश, तो किसी की बाथटब में मिली डेडबॉडी, इन 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस की मौत बनी अनसुलझी गुत्थी 

Mysterious-Death-Of-5-Actresses

5. प्रत्युषा बनर्जी

प्रत्युषा बनर्जी

छोटे पर्दे की आनंदी से घर-घर अपनी पहचान बनाने वाली प्रत्युषा बनर्जी (Pratyusha Banerjee) को कौन नहीं जानता। 1 अप्रैल 2016 को प्रत्युषा बनर्जी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। महज 24 साल की उम्र में ही छोटे पर्दे की आंनदी ने मौत को गले लगा लिया था। उनके सुसाइड (Suicide) की बजह प्यार में मिला धोखा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह अपनी निजी जिंदगी में काफी परेशान थीं। प्रत्युषा के माता-पिता ने उनके बॉयफ्रेंड राहुल पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।

ये भी पढ़ें: VIDEO: भुवनेश्वर 2.0 ने सबको किया दंग, गेंद नहीं बल्कि बल्ले से मचाया हड़कंप, दो गेंदों में दो छक्के ठोके

ये भी पढ़ें: “कितनी शर्म की बात है..” संदीप लामिछाने के साथ फोटो खिंचवाना रोहित शर्मा को पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर लोगों ने देशद्रोही तक कह डाला!

Exit mobile version