Posted inबॉलीवुड

समांथा रुथ प्रभु की इस कमी की वजह से दूर होने लगे थे नागा चैतन्य, 4 साल में ही भर गया था मन

Naga Chaitanya Started Drifting Away From Samantha Ruth Prabhu Due To This Shortcoming
Naga Chaitanya started drifting away from Samantha Ruth Prabhu due to this shortcoming

Samantha Ruth Prabhu: साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य, सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) से तलाक के बाद दूसरी बार शादी करने जा रहे हैं। वह और सोभिता धुलिपाला आज यानी 4 दिसंबर को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी के बंधन में बंधेंगे। कई रिपोर्ट्स में ऐसा माना जाता है कि नागा और समांथा का तलाक समांथा की वजह से हुआ है। आखिर क्या है वो वजह आइए जानते है।

आखिर समांथा का कैसे हुआ तलाक

Samantha Ruth Prabhu

साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। लेकिन इससे पहले वो साल 2017 में एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) संग शादी रचा चुके थे। हालांकि ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला और सिर्फ 4 साल में यानी साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया था। उनके अलग होने की वजह की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक समांथा की मेंटल हेल्थ ठीक नहीं थी जिस कारण से दोनों के रिश्ते में खटास आई। वहीं ऐसा भी माना जाता है कि एक्ट्रेस के साथ नागा अच्छा व्यवहार नहीं करते थे। हालांकि अभी तक तलाक की असली वजह तो सामने नहीं आई है।

कैसे शुरू हुई थी नागा- समांथा की लव स्टोरी

Samantha Ruth Prabhu

नागा और समांथा (Samantha Ruth Prabhu) की लव स्टोरी की बात करे तो उनकी लव स्टोरी की शुरुआत बेहद ही फिल्मी स्टाइल में हुई थी। दोनों की पहली मुलाकात एक इवेंट में हुई थी। पहले दोनों दोस्त बने और फिर मिलने जुलने का सिलसिला चालू हुआ। धीरे-धीरे दोनों का दिल एक दूसरे के लिए धड़कने लगा और इसके बाद डेटिंग शुरू हो गई और फिर दोनों के दूसरे के प्यार में पड़ गए। जिसके बाद साल 2017 में दोनों ने शादी रचा ली।

कैसे हुई शोभिता और नागा की मुलाकात

Samantha Ruth Prabhu

समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) से तलाक होने के बाद नागा की जिंदगी में बेहद सुनी हो गई था। इस बात को उनके पिता नागाजुर्न ने भी कबूला है। फिर एक दिन नागा की जिंदगी में प्यार ने एक बार फिर दस्तक दी और उनकी मुलाकात हुई शोभिता धुलिपाला से। दोनों की पहली मुलाकात साल 2022 में हुई थी। उसी दौरान दोनों की दोस्ती हुई जिसके बाद शोभिता ने नागा का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया और वहीं से दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हो गई।

शाहरुख खान के इस एक गाने में 30 स्टार्स ने किया था कैमियो, 2 घंटे में ही करोड़ों बना ली थी फीस

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version