Posted inबॉलीवुड

नहीं टिकेगी नागा चैतन्य की दूसरी शादी भी, 6 महीने में ही शोभिता धुलिपाला को भी दिखा देंगे अपना असली रंग

Naga-Chaitanyas-Second-Marriage-Will-Not-Last

Naga Chaitanya: साउथ एक्टर नागा चैतन्य बीती रात यानी 4 दिसंबर को अपनी लेडी लव शोभिता धुलिपाला के साथ दूसरी शादी रचा चुके हैं। एक्टर ने अन्नपूर्णा स्टूडियो में तेलुगु रीति-रिवाजों से शादी की है। नागा की ये दूसरी शादी है। इससे पहले उनकी शादी सामंथा रुथ प्रभु के साथ हुई थी। लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चला और साल 4 साल में ही दोनों का तलाक हो गया। सामंथा को तलाक देने के बाद शोभिता से दूसरी शादी करने पर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) को बहुत ट्रोल किया गया था। लेकिन क्या आप जानते हैं सामंथा से शादी से पहले भी उनका नाम 5 एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है। चलिए आपको बताते हैं नागा चैतन्य के अफेयर्स के बारे में।

1.काजल अग्रवाल

Naga Chaitanya-Kajal Agarwal
Naga Chaitanya-Kajal Agarwal

सामंथा रुथ प्रभु से शादी करने से पहले नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) का नाम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल के साथ भी जुड़ चुका है। चैतन्य और काजल ने साल 2011 में फिल्म धड़ा की शूटिंग शुरू की थी। इस दौरान दोनों की डेटिंग की खबरें आने लगी थीं। उन्हें अक्सर इवेंट्स में साथ देखा जाता था। हालांकि दोनों में से किसी ने कभी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया।

2.श्रुति हासन

Naga Chaitanya-Shruti Haasan
Naga Chaitanya-Shruti Haasan

नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) का नाम कमल हासन की बेटी श्रुति हासन के साथ भी जुड़ चुका है। खबरें तो ये भी थी कि दोनों शादी करने वाले थे। लेकिन इनके रिश्ते में दरार आ गई और दोनों का ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के बावजूद नागा चैतन्य और श्रुति हासन ने साल 2016 की रोमांटिक फिल्म प्रेमम में साथ काम किया था।

3.दिव्यांशा कौशिक

Naga Chaitanya-Divyansha Kaushik

सामंथा रुथ प्रभु से शादी के बाद भी नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) का नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ा। खबरें ये भी आई कि उनका एक्ट्रेस दिवयांशा कौशिक के साथ भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था। हालांकि ये बस अफवाहें रहीं और दोनों में से किसी ने इस पर कोई कमेंट नहीं किया था।

4.कृति शेट्टी

Naga Chaitanya-Krithi Shetty

नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के अफेयर की खबरें कृति शेट्टी के साथ भी रहीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। चैतन्य और कृति ने फिल्म बंगाराजू और कस्टडी में साथ काम किया था। हालांकि इन रूमर्स पर दोनों में से किसी ने कोई रिएक्शन नहीं दिया।

5.दक्षा नागरकर

Naga Chaitanya-Daksha Nagarkar

सामंथा रुथ प्रभु से तलाक के बाद नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और दक्षा नागरकर का नाम जोड़ा जाने लगा। दोनों ने साल 2022 में फिल्म बंगाराजू में साथ काम किया और इसी दौरान इनके अफेयर की चर्चाएं होने लगी थीं। वहीं अब नागा शोभिता धुलिपाला को डेट करने के बाद उनसे शादी रचा चुके हैं।

अब देखना होगा कि ये रिश्ता कितना लंबा चलता है। क्या सामंथा की तरह शोभिता से भी नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) का तलाक हो जाएगा या फिर ये रिश्ता लंबा चलेगा। फैंस का मानना है कि सामंथा कि तरह ये शोभिता को भी छोड़ देंगें और किसी और हसीना संग अपना दिल लगा बैठेंगे। क्योंकि सामंथा से पहले भी ये कई हसीनाओं के साथ अपना दिल लगा बैठे हैं। खैर ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

ये भी पढ़ें: भोलेनाथ की परम भक्त हैं ये मुस्लिम एक्ट्रेस, हर महीने केदारनाथ की करती हैं यात्रा, शुभमन गिल के साथ जुड़ चुका है नाम

BLD vs SCK Dream11 Prediction: जीत पक्की करने के लिए इस ड्रीम-11 पर कर सकते हैं भरोसा, चन्द घंटो में किस्मत की लग सकती है लॉटरी

Exit mobile version