साउथ सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) इन दिनों अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं। दरअसल हाल ही में अपने बेटे अभिनेता नागा चैतन्य और उनकी पूर्व पत्नी, अभिनेता सामंथा रूथ प्रभु के तलाक को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी हैं।
बता दें कि नागार्जुन (Nagarjuna) ने अपने बेटे पर बात करते हुए बताया हैं कि, चैतन्य के लिए यह एक ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ अनुभव हैं लेकिन अब वह इस से निकल चुके हैं।
Nagarjuna ने तलाक पर दिया बयान
बता दें कि एक मीडिया चैनल से बात करते हुए नागार्जुन (Nagarjuna) ने कहा, वह इस समय बेहद खुश हैं बस इतना ही मैं इस समय देख रहा हूं। यह एक अनुभव हैं जो दुर्भाग्य से उसे अपने जीवन में मिला हैं। हम अब इस बारे में बात नहीं कर सकते हैं। वह दुख अब इस समय जीवन से चला गया हैं। अब यह दुख हमारे जीवन से दूर हैं और भगवान करें ऐसा दुख किसी के जीवन में नहीं आए।
नागार्जुन ने किया ट्वीट
गौरतलब हैं कि इस साल की शुरूआत में नागार्जुन (Nagarjuna) ने चैतन्य और सामंथा के तलाक की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया था कि,
” सामंथा और नागा चैतन्य पर फैल रही खबर पूरी तरह से झूठ और पूरी तरह से बकवास हैं। मैं मीडिया मित्रों से अनुरोध करता हूं कि कृपया अफवाहों को समाचार के रूप में पोस्ट करने से बचें। उन्होंने साथ ही हैशटैग दिया – अफवाह नहीं खबरें दें।”
नागार्जुन ने फिल्म में निभाई अहम भूमिका
वहीं हाल ही में नागार्जुन (Nagarjuna) हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा में नजर आए हैं। उनकी यह फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में नागार्जुन (Nagarjuna) के अलावा रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।
यह भी पढ़िये :
जब Nagarjuna Akkineni और तब्बू की नजदीकियों का पत्नी को लगा था पता, ऐसा दिया था अपना रिएक्शन|