Nargis-Fakhri-Reveals-Many-Secrets-Says-She-Told-Me-To-Be-Naked-Too

Nargis Fakhri: बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ फिल्म ‘रॉकस्टार’ में नजर आईं थी। अपनी मासूमियत से वो लोगों के दिलों पर छा गईं। नरगिस को देखकर यहीं लगा था कि वह बॉलीवुड में काफी आगे तक जाएंगी पर अफसोस वह ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आईं। नरगिस कई बार सर्जरी की सलाह से लेकर कास्टिंग काउच (Casting Couch) पर खुलकर बात कर चुकी है और अब अपने करियर को लेकर नरगिस ने एक बेबाक इंटरव्यू दिया है।

ब्रिटनी डी ला मोरा के सामने Nargis Fakhri ने खोले राज

नरगिस फाखरी
नरगिस फाखरी

पूर्व एडल्ट फिल्म स्टार ब्रिटनी डी ला मोरा (Brittni De La Mora) के साथ बातचीत करते हुए नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) ने अपने करियर की मुश्किलों के बारे में बताया। नरगिस ने कहा था कि  ‘मैं किसी चीज की भूखी हूं? मुझे शौहरत की भूख नहीं है कि मैं न्यूड पोज दे दूं, या फिर डायरेकटर के साथ सो जाऊं। मैंने कई मौके खो दिए क्योंकि कुछ चीजें मैंने नहीं कीं। यह दिल तोड़ने वाला है। मैं वहां टिके रहने की कोशिश कर रही हूं जहां मेरे हाई स्टैंडर्ड हैं।’

न्यूड न होने की वजह से खोए कई प्रोजेक्ट

नरगिस फाखरी
नरगिस फाखरी

नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) ने आगे कहा ‘कि बहुत बुरा लगता है क्योंकि इस वजह से मेरे हाथ से कई प्रोजेक्ट्स निकल गए। इससे मुझे दुख हुआ लेकिन मैं खुद से कहती रही कि जो लोग अपने मूल्यों पर टिकेंगे वहीं जीतेंगे। खुद के प्रति ईमानदार रही और किसी को मुझे किसी चीज के लिए मनाने की जरूरत नहीं है। मेरे लिए नैतिक मूल्यों से ज्यादा कुछ नहीं है।’

नरगिस फाखरी
नरगिस फाखरी

नरगिस (Nargis Fakhri) ने आगे कहा कि ‘मैं खुश हूं कि मैं बॉलीवुड में हूं क्योंकि वे इंटिमेट सीन्स नहीं करते। मॉडलिंग के दिनों में कई बार टॉपलेस और नेकेड शॉट्स के लिए पूछा गया, लेकिन मैं इन सब में कंफर्टेबल नहीं हूं।

ये भी पढ़ें: कौन थे रिलायंस कंपनी के संस्थापक धीरूभाई अंबानी? कैसे 2 भाईयों से बना 2 दर्जन परिवार, जानिए पूरी जानकारी

ये भी पढ़ें: जब अक्षय कुमार के सामने चित्रांगदा सिंह ने अपने उतार दिए थे सारे कपड़े, उसके बाद दोनों सेट पर ही सरेआम कर बैठे थे ये हरकत