Posted inबॉलीवुड

पूरे देशभर में इस दिन मनाया जा रहा हैं राष्ट्रीय सिनेमा दिवस, फिल्म Brahmastra देख सकते हैं महज 75 रुपये में

पूरे देशभर में इस दिन मनाया जा रहा हैं राष्ट्रीय सिनेमा दिवस, फिल्म Brahmastra देख सकते हैं महज 75 रुपये में
पूरे देशभर में इस दिन मनाया जा रहा हैं राष्ट्रीय सिनेमा दिवस, फिल्म Brahmastra देख सकते हैं महज 75 रुपये में

इन दिनों बॉलीवुड सिनेमा का हाल खस्ता चल रहा हैं। सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ फिल्म को देखने पहुंच ही नहीं रही हैं। ऐसे में सिनेमाघरों ने बड़ा फैसला लिया हैं। जिसे शायद सुन कर आप भी खुशी से झूम पड़ेगें। बता दें कि 16 सितंबर को हर फिल्म 75 रुपये की दिखाई जाएगी।

ऐसे में चर्चित फिल्म  ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का भी टिकट 75 रुपये भी था। हालांकि अभी तक ब्रह्मास्त्र के मेकर्स की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया हैं।

भारत में मनाया जा रहा हैं राष्ट्रीय सिनेमा दिवस

पूरे देशभर में इस दिन मनाया जा रहा हैं राष्ट्रीय सिनेमा दिवस, फिल्म Brahmastra देख सकते हैं महज 75 रुपये में

दरअसल हाल ही में मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने देश भर सभी सिनेमाघरों ने 16 सितंबर को भारत में राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाने की और 75 रुपये में टिकट देने का ऐलान किया हैं। इस दिन बॉलीवुड, हॉलीवुड, कॉलीवुड, भोजपुरी, मराठी, कन्नड़, और मलयालम फिल्मों की टिकट महज 75 रुपए में होगी। 

हर साल मनाया जाएगा राष्ट्रीय सिनेमा दिवस

पूरे देशभर में इस दिन मनाया जा रहा हैं राष्ट्रीय सिनेमा दिवस, फिल्म Brahmastra देख सकते हैं महज 75 रुपये में

बता दें कि नेशनल सिनेमा डे इस से पहले कभी मनाया नहीं गया हैं बल्कि इस साल से यह चलन शुरू किया गया हैं। कोरोना काल के समय से बंद सिनेमाघरों के दोबारा शुरू होने की खुशी में इस दिन को मनाया जा रहा हैं और अब से हर साल इस दिन को सिनेमा इतिहास में मनाया जाया करेंगा। साथ ही सिनेमाघरों द्वारा उठाया यह कदम उन दर्शकों को वापस सिनेमाघरों की तरफ लाएगा जो लॉकडाउन के बाद से सिनेमाघरों में नहीं पहुंचे हैं। 

Brahmastra को भी सस्ते में देखने का मिला मौका

पूरे देशभर में इस दिन मनाया जा रहा हैं राष्ट्रीय सिनेमा दिवस, फिल्म Brahmastra देख सकते हैं महज 75 रुपये में

खबरों की मानें तो पूरे पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, कार्निवल, मिराज और सिटीप्राइड, एशियन, मुक्ता ए2, मूवीटाइम, वेव, एम2के और डिलाइट सहित देशभर के लगभग 4000 सिनेमाघरों में 16 सितंबर के दिन सिर्फ 75 रूपये में आप कोई सी भी फिल्म देख सकेंगे। साथ ही बॉलीवुड की बड़ी फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) को भी 75 रूपये में देखने का यह एक सुनहरा मौका मिला हैं।

 

 

यह भी पढ़िये :

Ranbir Kapoor की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ पर करोड़ों रूपये लगे दांव पर, फिल्म पर बहाया गया पानी की तरह पैसा|

आखिर किस वजह से टूटा था Ranbir Kapoor और Deepika Padukone का रिश्ता, एक्ट्रेस ने बताया – रंगे हाथों पकड़ा था……|

Ranbir Kapoor की फिल्म के गाने ‘केसरिया’ पर लगा चोरी का आरोप, पाकिस्तानी एक्टर का फूटा गुस्सा|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version