बॉलीवुड़ अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के केस में जब से एन सी बी की एंट्री हुई है, तब से आए दिन गिरफ्तारी का सिलसिला लगा हुआ है। वहीं दूसरी ओर श्रुति मोदी और जया शाह को सुशांत के केस में पूछताछ के लिए एन सी बी ने बुलावा भेजा है। अपने इस समन में एन सी बी ने श्रुति और जया को सोमवार को हर हाल में पेश होने की बात कही है। बतातें चले कि इससे पहले श्रुति मोदी ,सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े एक मामले के संबंध में पूछताछ के लिए मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हो चुकी है।
18 लोगों की हुई गिरफ्तारी
सुशांत केस में एन सी बी को अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अभी तक एन सी बी ने रिया चक्रवर्ती के साथ साथ उनके भाई शौविक चक्रवर्ती व उनके स्कूल दोस्त सूर्यदीप मल्होत्रा को मुंबई से गिरफ्तार किया है।
बीते दिन एनसीबी ने गोवा से क्रिस कोस्टा को हिरासत में लिया है और उसे मुंबई लाया गया है। इन दोनों को कोर्ट में पेश किया गया । इसी के साथ एनसीबी कुल 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
29 सितंबर तक के लिए टली सुनवाई
मुंबई हाईकोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत के मौत के केस में उनके फार्महाउस मैनेजर सैमुअल मिरांड़ा, दीपेश सावंत और बाशित परिहार की 29 सितंबर को सुनवाई होनी थी।, लेकिन कुछ कारणों से इसको आगे बढाना पड़ा।
बता दें कि एनसीबी ने ड्रग मामले में बीते चार सितंबर को शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया था। 18 सितंबर को एन सी बी में इस मामले में 4 और लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। इनमें से एक के घर में 928 ग्राम चरस और रुपया पाया गया था। इसके अलावा बाकी तीन के पास 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया।