Posted inबॉलीवुड

‘बिग बॉस 19’ से बाहर आते ही नीलम गिरी की किस्मत चमकी! एकता कपूर ने बड़ा रोल थमाया

Neelam Giri'S Luck Shines Upon Her Exit From 'Bigg Boss 19'! Ekta Kapoor Offers Her A Major Role.
Neelam Giri's luck shines upon her exit from 'Bigg Boss 19'! Ekta Kapoor offers her a major role.
Neelam Giri : भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी जब ‘बिग बॉस 19’ की वजह से चर्चा में बनीं हुई हैं. जब वह घर से बेघर हुई तब फैंस भी इमोशनल हो गए थे. लेकिन बेशक से वह ‘बिग बॉस 19’  से जल्दी आउट हो गई हो, लेकिन उनके हाथ खजाना लग गया है. दरअसल, नीलन को एविक्ट हुए 2 ही हफ्ते निकले हैं, और उन्हें एक बड़ा प्रोजेक्ट मिल गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बालाजी टेलीफिल्म्स ने अपने यूट्यूब प्रोजेक्ट के लिए नीलम गिरी (Neelam Giri) से बात की है. हालांकि अभी तक ऑफिशियली ऐलान नहीं किया गया है.

Neelam Giri को मिला बालाजी टेलीफिल्म्स  का प्रोजेक्ट

Neelam Giri

बालाजी टेलीफिल्म्स ने हमेशा ही नई प्रतिभाओं को मौका दिया है. इस बार भी एकता कपूर ने अपने नियम को फॉलो करते हुए नीलम गिरी पर दांव लगाया है. लेकिन अभी तक इन खबरों पर ना तो नीलम की तरफ से और ना ही मेकर्स द्वारा प्रतिक्रिया दी गई है. वहीं, नीलम के फैंस भी काफी खुश हैं और एक्ट्रेस को बॉलीवुड में देखना चाहते हैं. अब बालाजी टेलीफिल्म्स का ये प्रोजेक्ट नीलम गिरी (Neelam Giri) के लिए बड़ा ब्रेक साबित हो सकता है. गौरतलब है कि घर से बाहर आने के बाद मृदुल तिवारी से मिली थीं. मृदुल खुद नीलम के मिलने के लिए उनके घर पहुंचे थे. दोनों ने साथ में काफी वक्त बिताया. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे की तारीफ की.

‘बिग बॉस 19’ पर नीलम का खुलासा

Neelam Giri

‘बिग बॉस 19’ में नीलम गिरी ने काफी लंबा वक्त बिताया है. उनके सफर को किसी को भूला पाना मुश्किल है. उनकी मासूमियत, सच्चाई और मंनोरजन ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. यहां तक की नेहा कक्कड़ ने भी वीकेंड के वार पर नीलम की तारीफ की थी. सिंगर ने कहा था लड़कियों में सबसे ज्यादा खूबसूरत नीलम (Neelam Giri) हैं और बहुत प्यारी है. अगर मुझे अपने भाई के लिए लड़की चुननी पड़ी तो मैं इन्हें ही सेलेक्ट करूंगी. वहीं, लाइव हिंदुस्तान को दिए इंटरव्यू में नीलम गिरी ने बिग बॉस के बारे में खुलकर बातें की. उन्होंने बताया कि शो प्री-प्लान्ड या मैनीपुलेटेड नहीं है. नीलन ने आगे कहा, मुझे नहीं लगता शो किसी भी तरह से स्क्रिप्टेड है. यहां सब कुछ असली होता है, झगड़े भी और टास्क भी.

कैसा रहा Neelam Giri का करियर?

नीलन गिरी (Neelam Giri) के करियर की बात करें तो भोजपुरी इंडस्ट्री में उन्होंने अपने अभिनय और नृत्य से पहचान बनाई है. उन्होंने साल 2021 में फिल्म ‘बाबुल’ से अपने एक्टिंग के सफर की शुरूआत की थी. इसके बाद उन्होंने भोजपुरी फिल्मों और कई म्यूजिक वीडियो में काम किया. नीलन ने भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े अभिनेताओं खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के साथ भी काम किया. फिलहाल, बिग बॉस करने के बाद नीलम गिरी और ज्यादा लोकप्रिय हो गई है.

ये भी पढ़ें : बिग बॉस 19: सबसे मोटी फीस वाला पावरहाउस कंटेस्टेंट, टीवी की हर बहू-बेटी का क्रश!

Bigg Boss 19 Finale: बिग बॉस 19 की फाइनल डेट हुई कन्फर्म! जानिए किस कंटेस्टेंट के सिर सजेगा विनर का ताज

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version