Posted inबॉलीवुड

नेहा कक्कड़ ने कॉपी किया अनुष्का शर्मा और प्रियंका चोपड़ा का वेडिंग लुक, लोगों ने कहा….

नेहा कक्कड़ ने कॉपी किया अनुष्का शर्मा और प्रियंका चोपड़ा का वेडिंग लुक, लोगों ने कहा....

बॉलीवुड की प्लेबेक सिंगर नेहा कक्कर और रोहनप्रीत सिंह 24 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंध गए। एक तरफ जहां नेहा कक्कर 32 साल की हैं, तो वहीं रोहनप्रीत 26 साल के। 7 साल के गैप के बावजूद दोनों में काफी प्यार है। नेहा की इस अचानक होने वाली शादी से उनके सारे फैंस शॉक्ड है। बहरहाल, नेहा ने रोहन से पूरे रीति-रिवाज से शादी रचाई। नेहा कक्कर और रोहनप्रीत की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है। हल्दी से लेकर मेंहदी तक की सारी तस्वीरें और पोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शादी के जोड़े में नेहा और रोहन बेहद ही खूबसूरत लग रहे थे।

नेहा ने की अनुष्का की नकल

नेहा का शादी वाला आउटफिट हर किसी को पसंद आ रहा था, लेकिन इस बीच लोगों को याद आया कि अनुष्का शर्मा ने भी अपनी शादी में कुछ इसी तरह का जोड़ा पहना था। नेहा कक्कड़ और अनुष्का का वेडिंग आउटफिट काफी मैच कर रहा है। सिर्फ वेडिंग आउटफिट ही क्यों, अनुष्का शर्मा का पोज भी नेहा ने कॉपी कर लिया है। वेडिंग के समय गुरुद्वारे में बैठे नेहा और रोहन ने जो पोज़ दिया था, एक्चुअल में ऐसा ही पोज़ अनुष्का शर्मा ने भी दिया था।

अनुष्का ने अपनी शादी का लहंगा सब्यसाची से डिजाइन करवाया था। सिर्फ बैठने तक ही नहीं, बल्कि विराट कोहली ने जिस तरह अनुष्का शर्मा की मांग में सिंदूर भरा था, कुछ ऐसा ही रोहनप्रीत भी करते नजर आए। अब ऐसे में शादी के जोड़े से लेकर विराट अनुष्का के पोज को भी लगता है नेहा ने कॉपी कर लिया।

लोगों ने कहा नेहा को कापी कैट

नेहा और रोहनप्रीत की जोड़ी देख फैंस को विराट अनुष्का की शादी याद आ रही है और कई लोग नेहा को कॉपी केट भी कह रहे हैं। बहरहाल, नेहा ने गुरुद्वारे वाले शादी में सिर्फ अनुष्का की कॉपी नहीं की, बल्कि उन्होंने प्रियंका चोपड़ा को भी नहीं छोड़ा।नेहा कक्कड़ ने शादी के बाद सेलिब्रेशन में प्रियंका चोपड़ा की तरह लाल जोड़े में नजर आईं।

प्रियंका ने अपनी शादी में सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया हुआ लाल रंग का खूबसूरत लहंगा पहना था, प्रियंका की तरह नेहा ने भी शादी की सेलिब्रेशन में वैसा ही लहंगा पहना।पोज और डिटेल्स की बात करें तो नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत के पोज और उनकी ज्वेलरी और वरमाला भी प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस से काफी मिलती जुलती थी।

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने राजस्थान में रॉयल अंदाज में शादी की थी। वैसे नेहा ने भी अपनी शादी को रॉयल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। नेहा ने इस दौरान प्रियंका का घूंघट वाला पोज़ भी कॉपी किया।

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version