Netflix best erotic movies: ओटीटी का चस्का इन दिनों सभी उम्र के लोगों पर सर चढ़कर बोल रहा है। यही कारण है कि थोड़ा सा खाली समय मिलते ही लोग अब फोन में अपनी पंसदीदा वेबसीरीज या फिर मूवी देखने लगते हैं। आमूमन ये नजारा मेट्रो में आसानी से देखा जा सकता है। जहां पर ऑफिस जाते हुए या फिर ऑफिस से आते हुए लोग खाली समय में इंटरटेनमेंट के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कोई वेबसीरीज या फिर मूवी देखते हुए नजर आते हैं। अगर आप भी इन्हीं लोगों में शामिल हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि नेटफ्लिक्स पर कई ऐसी फिल्में हैं (Netflix best erotic movies) जिन्हें अगर आप मेट्रो की भीड़ के बीच देखते हैं तो आपको शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ सकती है।
1. After
2019 में रिलीज हुई ऑफ्टर (Netflix best erotic movies) एक अमेरिकी रोमांटिक ड्राम है, जिसमें एक युवा महिला की कहानी है जो कॉलेज के दौरान एक रहस्यमई छात्र के साथ रोमांस करना शुरू कर देती है। फिल्म में कई सीन तो ऐसे हैं जिनमें न्यूडिटी काफी ज्यादा है। हालांकि फिल्म में कई सीनों में दिखाए गए सेक्सुअल दृश्यों के कारण इसे काफी नेगेटिव रिव्यू भी मिले थे लेकिन फिर भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन करने में कामयाब रही थी। वहीं युवाओं के बीच इसकी पॉपुलेरिटि भी काफी ज्यादा है जिस कारण फिल्म के और भी भाग रिलीज किए गए हैं। लेकिन अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो (Netflix best erotic movies) किसी भी पब्लिक प्लेस में इसे देखने की गलती बिल्कुल ना करें।
2. 365 Days
7 फरवरी 2020 को पोलैंड में रिलीज हुई इस मूवी को 7 जून 2020 को नेटफ्लिक्स पर उतारा गया था (Netflix best erotic movies)। ये एक कामुक थ्रिलर फिल्म है जो सेक्सुअल कंटेट से भरी पड़ी है। इस फिल्म में एक माफिया एक लड़की का किडनैप कर लेता है और फिर उसे प्यार में पडऩे के लिए 365 दिनों का समय देता है। और इन दिनों में उस लड़की के साथ वो वो चीजें होती हैं जो आप सोच भी नहीं सकते। बल्कि अगर आप इस मूवी को अकेले में भी देखेंगे तो आप एक पल के लिए अनकंफर्टेबल हो सकते हैं।
3. Unfaithful
2002 में रिलीज हुई ‘अनफेथफुल’ एक इरोटिक थ्रिलर फिल्म है (Netflix best erotic movies) । ये न्यूयॉर्क शहर के कपल की कहानी है। फिल्म में एक महिला अपने पति के होते हुए एक दूसरे लड़के से ना केवल मिलती है बल्कि उसके साथ शारिरिक संबंध भी बना लेती है। इन दोनों के बीच फिल्म में कई रोमांटिग सीन दिखाए गए हैं जो की न्यूडिटी से भरे पड़े हैं। हालांकि पति को महिला पर शक हो जाता है और फिर एकदिन वो उस लड़के को जान से मार देता है। ये फिल्म अमेरिका में काफी हिट साबित हुई थी और देखा जाए तो ये काफी अच्छी मूवी है लेकिन आप इसे मेट्रो में देखने की गलती ना करें वरना आपके आसपास खड़े लोग आपको आंखों से ही खा जाने का प्रय़ास करेंगे।
4. Burning Betrayal
2023 में रिलीज हुई ‘बर्निंग बिट्रेयल’ एक रोमांटिक थ्रिलर है। फिल्म की शुरुआत ही एक सेक्स सीन से होती है (Netflix best erotic movies) जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म कैसी होगी। दरअसल इस फिल्म में एक लड़की के बारे में दिखाया गया है जिसका बॉयफ्रेंड उसे धोखा दे रहा होता है और जब लड़की को धोखे की भनक लगती है तब वो जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला लेती है लेकिन उसके बाद उसे काफी कुछ देखने को मिलता है। लड़की को क्या देखने को मिलता है ये जाने के लिए आप मूवी देखें और ध्यान रहे बेहतर होगा की ये आप अकेले ही जानें क्योंकि मेट्रो में देखेंगे तो आपके साथ साथ आपके अगल बगल बैठे लोग भी इसे देख लेंगे और फिर आपको इसकी वजह से शर्मिंदा होना पड़ेगा।
निखिल पटेल ने दलजीत कौर को भेजा नोटिस, लीगल एक्शन की दी धमकी, बोले – ‘अगर अब तुमने फिर से..’