Posted inबॉलीवुड

दिवाली पार्टी में साड़ी के साथ सेक्सी ब्लाउज पहनकर पहुंची दिशा पाटनी, तो नेटिजंंस ने किया ट्रोल, बोले- ‘हर चीज के साथ पहनती है ब्रा’

Netizens-Trolled-Disha-Patani-When-She-Reached-Diwali-Party-In-Revealing-Blouse

Disha Patani: हाल ही में एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने दिवाली पार्टी का आयोजन किया। जिसमें बॉलीवुड (Bollywood) के तमाम सितारों ने शिरकत की। पार्टी में बॉलीवुड सितारे एक से बढ़कर एक लुक में नजर आए। एकता कपूर की दिवाली पार्टी (Diwali Party) में बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) ने भी अपने हुस्न का जलवा बिखेरा। एक्ट्रेस पार्टी में ग्रीन कलर की साड़ी को बिकिनी टॉप के साथ के साथ पहनकर पहुंची। जिसमें वो बेहद बोल्ड लग रही थी। दिशा की हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं। हालांकि एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को देख लोग चौंक गए और उन्हें बुरी तरह ट्रोल करने लगें।

ग्रीन कलर की साड़ी में बेहद हॉट लगी Disha Patani

Disha Patani

बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रे्स दिशा पाटनी (Disha Patani) को फिल्म निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) की दिवाली पार्टी (Diwali Party) में देखा गया। जहां दिशा ने अपने बोल्ड और हॉट अवतार से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। उन्होंने गोल्डन ज़री बॉर्डर वाली पन्ना ग्रीन कलर की साड़ी को खूबसूरती से ड्रेप किया था। साड़ी में उनके कर्व्स और एब्स फ्लॉन्ट हो रहे थे। उन्होंने साड़ी को मैचिंग स्ट्रैपी ब्रालेट ब्लाउज़ के साथ पेयर किया था, जिसमें डीप नेकलाइन थी। दिशा का ब्लाउज काफी रिविलिंग था। दिशा मिनिमल बेस मेकअप,सॉफ्ट कर्ली हेयर और गोल्डड कड़े उनके लुक में चार-चांद लगा रहे थे।

नेटिजंस ने किया Disha Patni को ट्रोल

Disha Patani

एक यूजर ने दिशा पाटनी (Disha Patani) के दिवाली पार्टी के लुक का एक स्क्रीनग्रैब साझा किया, जिसे देखकर नेटिजंंस ने कमेंट कर अपनी राय देना शुरू कर दी और एक्ट्रेस को उनके बोल्ड लुक के लिए जमकर ट्रोल भी किया। एक यूजर ने कहा, “कोई महत्वपूर्ण फिल्म नहीं। कुछ भी नहीं। वह हर चीज के साथ ब्रा पहनती हैं और अपनी शानदार बॉडी को फ्लॉन्ट करती हैं,” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा,”वह साड़ी को साड़ी की तरह क्यों नहीं पहन सकती।” एक और यूजर ने कहा,उन्हें अपना डिजाइनर बदलने की जरूरत है।

रिवीलिंग ब्लाउज में पहुंंची थी Disha Patani

Disha Patani

 

इससे पहले दिशा पाटनी (Disha Patani) 6 नंवबर 2023 को मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) की दिवाली पार्टी (Diwali Party) में पहुंची थीं। फैशन डीवा ने पल्लू पर ज़री और टैसल्स डिटेलिंग के साथ ब्राउन कलर की शिमरी साड़ी पहनी थी। दिशा ने अपनी साड़ी को एक मैचिंग कलर के स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ जोड़ा था,उनका ये ब्लाउज भी काफी रिविलिंग था। इस साड़ी में भी उनकी पूरी बॉडी फ्लॉन्ट हो रही थी। दिशा ने अपने इस लुक को हल्के मेकअप और लूज कर्ल के साथ सिंपल और क्लासिक रखा था। हालांकि, उनके इस लुक के लिए भी उन्हें काफी ट्रोल किया गया था।

ये भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर्स जिन्होंने भारतीय लड़कियों से की शादी, बन बैठे इंडिया के दामाद, लिस्ट में शोएब मलिक का नाम भी हैं शामिल

इरफान पठान ने पाकिस्तान के जख्मों पर छिड़का नमक, वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने पर किया ट्रोल, ट्वीट हुआ वायरल

 

Exit mobile version