Posted inक्रिकेट

21 जून से शुरू हो रहा ये कॉमेडी शो, कपिल शर्मा शो को देगा कड़ी टक्कर, दिग्गजों से भरा है शो

कपिल शर्मा

‘द कपिल शर्मा शो’ के फिर से शुरू होने की खबर के बीच एक ऐसी न्यूज सामने आई है जो जाहिर है कपिल शर्मा की धड़कने बढ़ा सकती है. दरअसल, जल्द ही जी टीवी अपना एक नया कॉमेडी शो लॉन्च करने वाला है. ऐसा माना जा रहा है कि ये शो ‘कॉमेडी सर्कस’ के नाम से लॉन्च होगा और ये नया शो टीआरपी की रेस में सोनी टीवी के ‘द कपिल शर्मा शो’को कड़ी टक्कर दे सकता है. तो आइए एक बार इस नए शो की कास्ट और शो के फॉर्मेट जानते हैं..

अली और सुगंधा आएंगे नजर

खबरों की माने तो ‘द कपिल शर्मा शो’ में दादी की भूमिका निभाने वाले अली असगर और शो में स्टैंडअप कॉमेडी करने वाली सुगंधा मिश्रा, कॉमेडी सर्कस की टीम में नजर आने वाली हैं. बताया जा रहा है कि अली और सुगंधा के साथ-साथ टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरे इस शो का हिस्सा बनेंगे और इनमें राजपाल यादव , बलराज स्याल और गौरव दुबे भी शो का हिस्सा होंगे.

पुराने ‘कॉमेडी सर्कस शो’ जैसा होगा शो

खबरों के मुताबिक ऐसा भी माना जा रहा है कि ये शो का फॉर्मेट पुराने ‘कॉमेडी सर्कस शो‘ के जैसा ही होगा और उस शो को कितनी पसंद किया गया था ये तो आप सभी जानते हैं तो ऐसे में अंदाजा तो यही लगाया जा रहा है कि ये शो भी उसी की तरह सबको हंसाएगा और साथ-साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ को भी टक्कर देगा. इसके अलावा इस शो में कॉमेडियन के साथ बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े, पुनीत पाठक, श्वेता तिवारी, जैस्मीन भसीन और आदित्य नारायण स्टेज पर परफॉर्म करेंगे और सबको हंसाएंगे.

जानिए कब आएगा शो

कॉमेडी सर्कस जी टीवी पर 21 जून से लॉन्च हो रहा है. यह शो वीकेंड यानि शनिवार और रविवार को रात 10:00 बजे का टेलीकास्ट होगा, बता दें कि ये ‘द कपिल शर्मा शो‘ के टाइम के साथ क्लैश करेगा ऐसे में लोगों के पास तो हंसने के ज्यादा ऑप्शन होंगे पर कपिल शर्मा के मेकर्स को झटका लग सकता है.

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!

Exit mobile version