ऐश्वर्या राय से अभिषेक बच्चन को छीनने के लिए महाकुंभ पहुंची ये एक्ट्रेस! भोलेनाथ से मन्नत मांग लगाई डुबकी

Nimrat Kaur: पिछले काफी समय से खबरें आ रही थीं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर का अभिषेक बच्चन के साथ अफेयर चल रहा है। जिस वजह से ऐश्वर्या राय और अभिषेक का रिश्ता टूटने का कगार पर आ गया था। हालांकि इसे लेकर ना तो बच्चन परिवार ने कभी कुछ कहा और ना ही ऐश्वर्या और अभिषेक ने। वहीं निमरत ने भी इस पर अपनी चुप्पी बनाई रखी।

हालांकि अब ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन साथ नजर आते हैं और ऐश्वर्या के बस बच्चन परिवार में लौटने का इंतजार है। लेकिन इस बीच एक्ट्रेस निमरत कौर (Nimrat Kaur) भगवान के दर पर माथा टेकती नजर आ रही हैं। जिसे देख फैंस कह रहे हैं कि वह मन्नत मांगकर अभिषेक को अपना बनाना चाहती हैं।

महाकुंभ पहुंची Nimrat Kaur

हाल ही में एक्ट्रेस निमरत कौर (Nimrat Kaur) महाकुंभ के पावन अवसर पर प्रयागराज पहुंची। जहां उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। एक्ट्रेस ने बताया कि वह एक सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं। जिसके बावजूद महाकुंभ में उन्हें जो अनुभव मिला है उसे वह शब्दों में बयां नहीं कर सकतीं।

निमरत ने बताया कि वह सिख परिवार से हैं जिस वजह से महाकुंभ उनके लिए एकदम नई चीज है। सिख परिवार में पले-बढ़े होने के कारण कुंभ मेले में स्नान का महत्व मेरे लिए एक नई अवधारणा है।

भक्ति और आस्था देखकर हैरान रह गई Nimrat Kaur

Nimrat Kaur

निमरत कौर (Nimrat Kaur) ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि महाकुंभ शानदार है और मुझे इस मंत्रमुग्ध कर देने वाले उत्सव की पौराणिक कथाओं और इतिहास में गहराई से उतरने का मौका मिला। यहां दुनियाभर के लोगों को एक साथ आते देखा गया, जो अब तक का सबसे बड़ा नजारा है जिसे हमारी आंखे देख पा रही हैं। मैं महाकुंभ को लेकर लोगों की आस्था और भक्ति को देखकर अचरज में पड़ गई।

महाकुंभ में सभी उम्र और पृष्टभूमि के लोग पहुंच रहे हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर की। जहां वह गंगा मैया की पूजा अर्चना से लेकर रुद्राक्ष मंदिर में आरती करती नजर आईं। वही कुछ में स्टीमर और हेलीकॉप्टर में बैठकर फैंस को शहर दिखाया और किले में भी गईं, जहां आम इंसान को जाने की अनुमति नहीं है।

महाकुंभ से ये लेकर लौंटी Nimrat Kaur

Nimrat Kaur

निमरत कौर (Nimrat Kaur) ने बताया कि जब वह महाकुंभ जा रही थीं तब उन्होंने घबराहट जैसी दिक्कतें महसूस की थीं। हालांकि वह सकारात्मकता के साथ लौटी हैं। उन्होंने कहा, “महाकुंभ में जाते वक्त में उत्साह में तो था मगर साथ में घबराहट और जिज्ञासा भी थी। हमारी संस्कृति, इतिहास और जो हम सभी को इस यात्रा में बांधता है, उस आस्था, प्रेरणा और गर्व की नई भावना के साथ वापस लौटी हूं।

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ओम नमो गंगाये विश्वरूपिणी नारायणी नमो नम: और हर हर महादेव भी लिखा।” वहीं अब निमरत के इस पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स भी चुटकियां ले रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि वह अभिषेक बच्चन को मांगने के लिए कुंभ पहुंची हैं। इससे पहले भी उन्हें गरुद्वारे में देखा गया था।

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के थे 50 सपने, लेकिन 39 रह गए अधूरे, जिसकी वजह से तड़पती होगी आत्मा

अपने लाडले को बांग्लादेश के खिलाफ मौका देने के लिए गौतम गंभी ने चली गंदी चाल, इस मैच विनर को ही प्लेइंग-XI से कर दिया बाहर