बॉलीवुड पर राज करने वाले अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने आज तक बेशक से शादी नहीं की हो पर उनके दोनों भाई अरबाज खान और सोहेल खान ने काफी सालों पहले ही शादी कर ली थी और दोनों भाइयों के बच्चे आज के समय में काफी बड़े हो गए हैं। सलमान खान (Salman Khan) अपने दोनों भाइयों के बच्चों पर अपनी जान छिड़कते हैं, कई बार तस्वीरों में उन्हें अपने भाइयों के बच्चों के साथ मस्ती करते हुए भी देखा गया हैं।
वहीं हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) के छोटे भाई सोहेल खान का अपनी पत्नी सीमा खान से तलाक हुआ हैं, उनके दो बेटे हैं एक हैं, निर्वान खान (Nirvan khan) और दूसरे हैं योहान खान। अगर बात करें निर्वान की तो वे काफी बड़े हो गए हैं और बिल्कुल अपने पापा सोहेल खान और ताऊ सलमान खान जैसे दिखते हैं। इन दिनों निर्वाण अपने घर में सबसे ज्यादा चर्चाओं में छाए हुए हैं।
Salman Khan के भतीजे निर्वाण देखने में हैं काफी हैंडसम
आपको बताते चले कि निर्वाण का जन्म सलमान खान (Salman Khan) के छोटे भाई सोहेल खान और सीमा खान की शादी के दो साल बाद हुआ था। निर्वाण का जन्म 15 दिसंबर 2020 को मुंबई में हुआ था। निर्वाण अक्सर अपने ताऊ सलमान खान के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। सलमान भी अपने भतीजे निर्वाण (Nirvan khan) को बेहद ही प्यार करते हैं। आपको बता दें कि निर्वाण देखने में भी बहुत ही हैंडसम हैं। अक्सर उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।
निर्वाण ने इस स्कूल से की थी अपनी पढ़ाई पूरी
जानकारी के अनुसार सोहेल खान के बेटे और सलमान खान (Salman Khan) के भतीजे निर्वाण ने अपनी स्कूलिंग मुंबई के Ecole Mondiale World School से पूरी की हैं। उन्हें पढ़ने के साथ ही डांस करना, ट्रैवल करना और म्यूजिक सुनने का बहुत ही शौक हैं। इसलिए वह अक्सर अपने परिवार के साथ अपने दोस्तों के साथ बाहर घूमने जाते रहते हैं।
निर्वाण सोशल मीडिया पर रहते हैं एक्टिव
सलमान खान (Salman Khan) और सोहेल खान के लाडले निर्वाण खान (Nirvan khan) की कम ही फोटोज सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं क्योंकि खान परिवार के बच्चों को लाइमलाइट से दूर रहना ही पंसद हैं। लेकिन निर्वाण अपनी अपने सोशल मीडिया अंकाउट पर अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं। इन फोटोज में निर्वाण अपने ताऊ और अपने पापा की तरह की काफी स्टाइलिश लगते हैं। जल्द ही निर्वाण बॉलीवुड में भी दिखाई दे सकते हैं। उनके ताऊ सलमान खान उन्हें बॉलीवुड में लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं।