Posted inबॉलीवुड

Nisha Guragain जीवनी : परिचय, जन्म, उम्र, शिक्षा, उपलब्धियां और विवाद

Nisha-Guragain-Bio-जीवनी-परिचय-जन्म-उम्र-शिक्षा

Nisha Guragain : आज का दौर पूरा सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित रह गया है. जिसमें हर युवा ये ही सोचता है कि वह किसी भी तरह फेमस हो जाए. इसके लिए हर कोई तरह-तरह का कंटेंट बनाकर वायरल होने की कोशिश करता है. वहीं, अपने कंटेट की बदौलत स्टार बन चुकीं Nisha Guragain भी एक ऐसी ही युवा हैं, जिन्होंने फेमस होने की चाहत में दिन-रात एक कर दिए. आइए तो जानते हैं निशा गुरगैन के जीवन से जुड़े हर छोटे पहलू के बारे में…….

कब हुआ निशा गुरगैन का जन्म?

निशा गुरगैन का जन्म 2 अक्टूबर 1997 को काठमांडू, नेपाल, भारत में हुआ था. वह 28 साल की हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत साल 2019 में टिकटॉक से की थी. उनके लिप-सिंक और म्यूज़िकल वीडियो पर करोड़ों में लाइक्स होते थे. यहीं से उनके करियर ने उड़ान भरी. लेकिन टिकटॉक बैन होने के बाद उन्हें धक्का जरूर लगा. जहां वह स्टार बनने वाली थी. वहीं, एक रात में सब खत्म हो गया. फिर भी उम्मीद थी कि जीवन में कुछ अच्छा ही होगा. 

निशा गुरगैन का जन्म संबंधी विवरण

गुण (Attribute) विवरण (Details)
पूरा नाम (Full Name) निशा गुरगैन (Nisha Guragain)
जन्म तिथि (Date of Birth) 2 अक्टूबर 1997
जन्म स्थान (Birth Place) मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
राशि (Zodiac Sign) तुला (Libra)
उम्र (Age, 2025 के अनुसार) 28 वर्ष

कितनी की पढ़ाई?

निशा गुरगैन (Nisha Guragain) ने अपने स्कूली शिक्षा मुंबई से पूरी की. उन्होंने कॉमर्स के ग्रेजुशन किया है. उन्हें छोटी सी उम्र से ही नृत्य और एक्टिंग का शौक था. जिसने एक कंटेंट क्रिएटर के रूप में उनके भविष्य को संवारा. हालांकि, निशा गुरगैन को सही मंच और वक्त की तलाश थी, जहां उन्हें अपना हुनर दिखाने का मौका मिले. 

पर्सनल लाइफ

निशा गुरगैन की मां का नाम यशोदा लमसल गुरगैन है. जबकि उनके पिता के बारे में ज्यादा जानकारी मुहैया नहीं है. टिकटॉक स्टार के दो भाई बहन हैं. जिनका नाम नीरज गुरगैन और रजनी आर्या है. इसके अलावा निशा के बारे में सोशल मीडिया पर ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है. 

शारीरिक स्वरूप

निशा गुरगैन अपनी खूबसूरती और अदाकारी की वजह से युवाओं के बीत मशहूर हैं. उनके काले घने बाल और सांवला रंग अच्छे-अच्छे के दिलों को धड़का देता है. जैसे ही वह कोई वीडियो या तस्वीर अपलोड करती हैं, फैंस कमेंट्स कर अपना प्यार लुटाने लगते हैं. निशा का रंग-रूप की उनकी शोहरत की असली ताकत है.

गुण (Attribute) विवरण (Details)
ऊंचाई (Height) सेंटीमीटर में – 164 cmमीटर में – 1.64 mफुट/इंच में – 5’4’’
वज़न (Weight) 50 किलोग्राम106 पाउंड
आकृति माप (Figure Measurements) 33 – 26 – 33
आंखों का रंग (Eye Colour) काला
बालों का रंग (Hair Colour) काला

निशा गुरगैन से जुड़ा विवाद

निशा गुरगैन का एक प्राइवेट वीडियो लीक हो गया था. जिसकी वजह से उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. फैंस ही उन से नफरत करने लगे और सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. इन सबके बावजूद, वह डटी रही और अपने करियर पर ध्यान दिया और आज मशहूर क्रिएटर्स में उनका नाम शामिल है.

निशा गुरगैन का जीवन

गुण (Attribute) विवरण (Details)
शिक्षा (Education) मुंबई से इंटरमीडिएटचंडीगढ़ विश्वविद्यालय से बी.कॉम में स्नातक
ढालना (Debut) लागू नहीं
जातीयता/धर्म (Ethnicity/Religion) हिंदू धर्म
ब्लड ग्रुप (Blood Group) लागू नहीं
भोजन की आदत (Food Habit) मांसाहारी
गृह नगर (Hometown) मुंबई, भारत
शौक (Hobbies) यात्रा करना, संगीत सुनना, फ़िल्में देखना, लघु वीडियो बनाना
भाषाएँ (Languages Known) मराठी, हिंदी, अंग्रेज़ी

ये भी पढ़ें:  इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर निशा गुरगैन का सेक्स VIDEO वायरल, कैमरे के सामने ही……

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version