Nisha Rawal: कहा जाता है कि मां बनना हर औरत के लिए सौभाग्य की बात होती है। ऐसे में हर महिला इस पल को महसूस करना चाहती है। लेकिन आज हम आपको एक्ट्रेस निशा रावल (Nisha Rawal) के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने 20 घंटे का लेबर पेन सहने के बाद भी गर्भपात का दर्द झेला है और अपनी पर्सनल लाइफ में भी कई परेशानियों से गुजरी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इस पर खुलकर बात की और अपना दर्द बयां किया है।
5 महीने का गर्भपात झेल चुकी हैं Nisha Rawal
हम यहां बात कर रहे हैं टीवी के फेमस एक्ट्रेस निशा रावल (Nisha Rawal) और उनके एक्स हसबैंड करण मेहरा की। जिनकी पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में रही थी। निशा कई बार करण पर घरेलू हिंसा का आरोप लगा चुकी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक ऐसी बात बताकर सबका ध्यान खींच लिया है। निशा रावल ने बताया कि वह साल 2015 में 5 महीने की प्रेग्नेंट थीं। उनके और एक्स के बीच घरेलू हिंसा हुई जिसकी वजह से उन्होंने अपने पहले बच्चे को खो दिया था।
Nisha Rawal के बच्चे के दिल में थे 3 छेद
निशा रावल (Nisha Rawal) ने आगे बताया कि साल 2013 में मुझे गर्भपात कराना पड़ा, क्योंकि मेरे बच्चे के दिल में तीन छेद थे। जिस वजह से वह बहुत मुश्किल दौर से गुजरी थीं। ऐसे में उन्हें अपने पति करण की सबसे ज्यादा जरूरत थी लेकिन वो उनके साथ नहीं थे। साल 2016 में वह डिप्रेशन से जूझ रही थी।
बाईपोलर होने के दावों पर रिएक्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि करण की लापरवाही की वजह से गर्भपात के बाद उन्हें बाइपोलर डिसऑर्डर का पता चला था। हालांकि वो एक थेरेपिस्ट के पास गईं और अपना इलाज करवाया।
Nisha Rawal ने 5 महीने की मरी बच्ची को दिया था जन्म
बता दें कि टीवी एक्ट्रेस निशा रावल (Nisha Rawal) ने 5 महीने की एक मरी हुई बच्ची को जन्म दिया था और इस गर्भपात के बाद वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो गई थीं। हालांकि एक पुराने वीडियो में जब निशा इस गर्भपात के बारे में बात करती है तो वह बताती है कि करण पूरे समय उसके साथ था और करण ने उस बच्ची का चेहरा भी देखा था। निशा ऐसा नहीं कर सकी और उसे इस बात का अफसोस है।
आपको बता दें कि निशा रावल (Nisha Rawal) ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के फेमस एक्टर नैतिक उर्फ करण मेहरा से शादी की थी। दोनों की मैरिड लाइफ काफी अच्छी चल रही थी। दोनों का एक बेटा भी है लेकिन अचानक साल 2021 में दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और दोनों की लड़ाई तलाक तक आ गई। निशा ने करण पर कई गंभीर आरोप लगाए और दोनों का तलाक हो गया। अब एक्ट्रेस सिंगल मदर बनकर अपने बेटे की परवरिश कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: इंडस्ट्री में पसरा मातम, दूसरे बच्चे को जन्म देते हुए मिस एशिया वर्ल्ड की हुई मौत