Posted inबॉलीवुड

ना सिक्स पैक, ना शो-ऑफ – सिर्फ टैलेंट से चमके ये बॉलीवुड स्टार्स!

No Six Packs, No Show-Offs – These Bollywood Stars Shine With Their Talent Only!
No six packs, no show-offs – these Bollywood stars shine with their talent only!

Bollywood: बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता के पास कभी खाने के लिए भी पैसे नहीं थे. लेकिन उन्होंने बुरे वक्त में भी हार न मानने की ठानी। इसके बाद उनकी किस्मत ऐसी चमकी कि आज वह बड़े-बड़े सितारों के साथ काम कर रहे हैं. क्या आप उस एक्टर का नाम जानते हैं? चलिए आगे आपको बताते हैं कि वो कौन से एक्टर हैं जिन्होंने सिर्फ़ टैलेंट के दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी चमक बिखेरी?

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज बॉलीवुड (Bollywood) के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं. लोग उनकी दमदार एक्टिंग के कायल हैं. उन्होंने अब तक कई फिल्मों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. उन्होंने सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार्स के साथ भी फिल्मों में काम किया है. नवाजुद्दीन भले ही आज एक लोकप्रिय स्टार बन गए हों, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनके पास खाने के लिए भी पैसे नहीं थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने संघर्ष की कहानी सुनाई थी. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खुलासा किया था कि खाना न खाने की वजह से वह काफी कमजोर हो गए थे.

Also Read…Netflix पर CID तो आ गया, लेकिन क्या दया-प्रद्युमन को मिला पैसा? जानिए कितनी फीस में बिका पूरा शो

पंकज त्रिपाठी

Pankaj Tripathi

बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता पंकज त्रिपाठी का अभिनय ऐसा है मानो बिना किसी रुकावट के पानी बह रहा हो। सही शब्द होंगे सहज अभिनय या स्वाभाविक अभिनय, जिसमें पंकज त्रिपाठी को महारत हासिल है. उनकी इसी खूबी ने पंकज त्रिपाठी को आज ओटीटी से लेकर फिल्मों तक का पसंदीदा अभिनेता बना दिया है. शायद पंकज त्रिपाठी को खुद भी अपनी प्रतिभा का एहसास कुछ साल पहले तक नहीं हुआ था जब वह अपना घर चलाने के लिए एक रेस्टोरेंट में खाना बनाया करते थे. तीनों में नमक-हल्दी डालते-डालते उन्हें नपे-तुले भावों में नमक-हल्दी डालने की आदत पड़ गई और वे एक व्यापक अभिनेता बन गए।

दोनों की नेटवर्थ

पंकज त्रिपाठी की कुल संपत्ति कितनी है? टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार, त्रिपाठी की कुल संपत्ति 40 करोड़ रुपये से अधिक बताई जाती है, जिसमें उनकी संपत्ति और अन्य संपत्तियां शामिल हैं. जी जेस्ट की एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि उनकी सामान्य फिल्म फीस 4 से 5 करोड़ रुपये के बीच होती है. बॉलीवुड (Bollywood) में कभी छोटे-मोटे रोल करने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब मुख्य भूमिकाएँ निभा रहे हैं। सियासत डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, नवाजुद्दीन 160 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। मुंबई में उनका एक आलीशान घर है जिसकी कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये है।

Also Read…3 साल से टीम इंडिया का ‘वाटर बॉय’ बनकर रह गया ये खिलाड़ी! डेब्यू के इंतजार में हो रहा खत्म हो रहा करियर

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version