Posted inबॉलीवुड

नोरा फतेही और गुरु रंधावा का नाच मेरी रानी गाने के डांस रिहर्सल का वीडियो हुआ लीक

नोरा फतेही और गुरु रंधावा का नाच मेरी रानी गाने के डांस रिहर्सल का वीडियो हुआ लीक

वैसे तो बॉलीवुड़ एक्ट्रेस नोरा फतेही लोगों की पसंद बन चुकी है लेकिन इस बार नोरा का एक गाना रिलीज हुए बिना ही लोगों के दिलों में छा गया है। आपकों बता दें कि इस गानें में नोरा के साथ पंजाबी पॉप स्टार गुरु रंधावा भी नज़र आ रहे है।इन दोंनो का यह डांस वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नोरा फतेही और गुरू रंधावा दोनों अपने अपकमिंग सॉन्ग ‘नाच मेरी रानी’ गाने का रिहर्सल करते हुए दिखाई दे रहे है।

नोरा ने शेयर किया वीडियो

डांस के इस वीडियों को नोरा ने खुद अपने अकाउंट पर शेयर किया है। नोरा फतेही ने कैप्शन में लिखा है, ‘हे भगवान, किसी ने ‘नाच मेरी रानी’ हुकलाइन के साथ रिहर्सल वीडियो लीक कर दिया है। अब अगर ये बाहर आ ही गया है, तो ऑफिशियली रिलीज होने से पहले इसे हिट क्यों नहीं बना देते हम। चलिए यह करते हैं। मुझे अपने मूव्स और प्यार दिखाओ, आईजी या रील वीडियो बनाकर और हमारे साथ वीडियो को शेयर करो। इस वीडियो में नोरा गुरु रंधावा के साथ नोरा जबरदस्त डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं।

अजय देवगन के साथ जल्द आएंगी नज़र

नोरा फतेही के काम की बात की जाए तो नोरा जल्द ही अजय देवगन की फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में नजर आने वाली हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस फिल्म में भी नोरा अपने डांस का जलवा दिखाती हुई नजर आएंगी। नोरा फतेही ने अब तक ‘दिलबर’, ‘कमरिया’, ‘गर्मी’, ‘साकी साकी’ और ‘एक तो कम जिंदगानी’ जैसे कई गानों से बॉलीवुड की दुनिया में धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

गुरु ने भी शेयर की तस्वीर

अपने प्रशंसकों के लिए एक वीडियो पोस्ट करते हुए गुरु रंधावा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, ‘वाह! यह पहली बार है, जब रिहर्सल वीडियो के साथ मेरे गाने की हुकलाइन लीक हो गई है। मुझे अभी-अभी शूट के बीच इस बात का पता चला है। अब मैं भी इसकी अनुमति देता है।

वायरल करो और डांस करो और #nachmerirani और @ tseries.official को टैग करोl पॉवर दिखाने के लिए और रिलीज से पहले इसे बड़ा बनाने के लिए। मैं अभी भी रिलीज के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। @norafatehi देखते हैं कि फैंस #nachmerirani पर कैसे डांस करते है।’

 

 

 

ये भी पढ़े:

सना खान को बॉयफ्रेंड हर रोज ये काम करने के लिए करता था फ़ोर्स |

सोनम कपूर ने पहनी ऐसी साड़ी लोगो ने कहा भिखारन, जानिए कीमत |

17 अक्टूबर 2020: अपनी जन्मतिथि के अनुसार जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन |

काजोल ने शाहरुख़ खान को बताया धोखेबाज, जानिए वजह |

इन 5 राशियों के लिए अच्छा है आज का दिन, मीन राशि वाले भूलकर भी न करें ये काम |

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...

Exit mobile version