Posted inबॉलीवुड

ऐश्वर्या नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस बनने वाली थी अभिषेक बच्चन की जीवनसंगीनी, जया बच्चन तो मान चुकी थीं बहू, लेकिन इस वजह….

Not-Aishwarya-Rai-This-Actress-Is-Going-To-Be-Abhishek-Bachchans-Life-Partner-Jaya-Bachchan-Had-Accepted-Her-As-Her-Daughter-In-Law

Abhishek Bachchan: ऐश्वर्या राय और बच्चन परिवार के बीच अनबन की खबरें अब साफ नजर आ रही हैं। अनंत-राधिका की शादी में इस बात का सबूत मिल चुका है। अभिषेक इस शादी में अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे जबकि ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या के साथ शादी में शामिल हुई थी। काफी समय से ऐश्वर्या बच्चन परिवार के साथ किसी भी फंक्शन में नजर नहीं आ रही थी और ना किसी इवेंट में उन्हें साथ देखा गया था। खबरें तो ये भी है कि जल्द ही दोनों का तलाक होने वाला है। इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऐश्वर्या से पहले अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) किस एक्ट्रेस संग शादी रचाने जा रहे थे जिसे जया बच्चन अपनी बहू मान चुकी थीं।

ये एक्ट्रेस बनने वाली थी Abhishek Bachchan की दुल्हनिया

बात 1997 की है जब अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता का रिश्ता कपूर परिवार की बेटी ऋतु नंदा के बेटे निखिल से तय हुआ था। इस रिश्ते के बाद कपूर और बच्चन परिवार में नजदीकियां बढ़ गई थीं। शादी में पूरा कपूर परिवार शामिल हुआ था और हर रस्म में उन्हें खास तवज्जो दी गई थी। इस दौरान अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और करिश्मा की मुलाकात हुई। इसी दौरान दोनों की आंखें चार हुई और मोहब्बत परवान चढ़ने लगी। दोनों एक दूसरे से मिलने लगे, खास बात ये थी कि उस समय तक अभिषेक ने डेब्यू भी नहीं किया था और तभी दोनों को इश्क हो गया था। यहां तक कि करीना फिल्म रिफ्यूजी के सेट पर अभिषेक को जीजू तक बुलाने लगी थीं।

एक्ट्रेस संग हो गई थी Abhishek Bachchan की सगाई

इन दोनों के रिश्ते की बात तब सामने आई जब अमिताभ बच्चन ने अपने 60वें जन्मदिन पर दोनों की सगाई का ऐलान कर दिया। तब पूरी दुनिया के सामने इस रिश्ते का खुलासा हो गया। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। दोनों के प्यार को किसी की नजर लग गई। उनकी प्रेम कहानी भले ही सबके सामने आ गई हो लेकिन करिश्मा की मां बबीता को अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) कुछ खास पसंद नहीं थे, लेकिन फिर भी करिश्मा ने उनसे सगाई कर ली।

इस वजह से टूटा था Abhishek Bachchan का रिश्ता

उस समय करिश्मा बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस थीं। जया बच्चन करिश्मा को बहुत पसंद करती थीं और उन्हें अपनी बहू मान चुकी थीं। लेकिन अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के सितारे गर्दिश में थे। करिश्मा की मां बबीता को इस बात का डर था कि अभिषेक कामयाब नहीं हुए तो क्या होगा। मां के इसी डर की वजह से करिश्मा ने खुद सगाई तोड़ दी। कहा जाता है कि इसके बाद कपूर और बच्चन परिवार में झगड़ा भी हुआ था। बाद में करिश्मा ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली और पांच साल के प्यार और चार महीने की सगाई के बाद इस रिश्ते का अंत हो गया। हालांकि करिश्मा की शादी नहीं चल पाई और दोनों का तलाक हो गया।

ये भी पढ़ें: अनंत-राधिका के रिसेप्शन में पहुंचे कोरोना पॉजिटिव अक्षय कुमार, अंबानी परिवार में मचा हंगामा, भड़के फैंस 

बड़ी खबर: IPL 2025 से पहले ऋषभ पंत छोड़ने वाले हैं दिल्ली कैपिटल्स का साथ, अब इस फ्रेंचाईजी का थामेंगे हाथ

Exit mobile version