Raj Anadkat: सब टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फेन बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) और टप्पू यानी राज अनादकट (Raj Anadkat) इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। खबरें थीं कि दोनों ने अपने परिवारजनों की मौजूदगी में गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है। हालांक, बाद में दोनों ने ही इन सभी खबरों को सिरे से खारिज किया और बेबुनियाद बताया था। अब राज ने एक पोस्ट शेयर किया है और बताया है कि उनका प्यार कौन है।
‘बबीता जी’ नहीं तो कौन है टप्पू का प्यार?
अफवाहों पर विराम लगाते हुए पहले राज अनादकट (Raj Anadkat) ने साफ कहा था कि इन खबरों में कोई भी सच्चाई नहीं है। उनकी पीआर टीम ने इस बारे में साफ बताया था कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। हाल ही में एक वीडियो शेयर कर टप्पू यानी राज अनादकट ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनका असली प्यार कौन है? जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
ये है टप्पू उर्फ Raj Anadkat का असली प्यार
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए राज अनादकट (Raj Anadkat) ने क्रिकेट के प्रति अपना प्यार दिखाया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘यह कितना शानदार मैच था, चेन्नई सुपर सिंगम्स, आईएसपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन से इसे हासिल किया। अपने शानदार वाइब्स के साथ हर पल का आनंद लिया ibis india।’
मुनमुन दत्ता संग सगाई की खबरें हुई थी वायरल
बताते चलें कि बीते दिनों ‘तारक मेहता’ (TMKOC) फेम टप्पू यानी राज अनादकट राज अनादकट (Raj Anadkat) को लेकर खबरें थीं कि उन्होंने शो की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) से सगाई कर ली है। देखते ही देखते खबरें आग की तरह फैल गईं। लोग बबीता जी को अपने से 9 साल छोटे टप्पू संग सगाई करने को लेकर ट्रोल भी करने लगे। हालांकि, बेहद जल्द दोनों एक्टर्स की पीआर टीम ने इसे लेकर रिएक्शन दिया और बताया कि ये खबरें पूरी तरह से निराधार और फर्जी हैं। इसके बाद मुनमुन दत्ता ने भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है और बताया कि अगर ऐसा कुछ होगा भी तो वे प्राउडली बताएंगी।
ये भी पढ़ें: भाभी की बहन पर दिल हार बैठा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, सारी हदें पार कर रचाई शादी, अब खूब कर रहा है प्यार
16000 रन बनाने वाले इस खूंखार बल्लेबाज ने दिए संन्यास के संकेत, IPL 2024 से पहले पकड़ ली दूसरी नौकरी