Mahima Chaudhary: सोशल मीडिया पर आए दिन कई बॉलीवुड सेलेब्स की फोटो और वीडियोज होती रहती है। पैपराजी इन सितारों की हर एक्टिविटी पर नजर रखते हैं और उन्हें फैंस तक पहुंचाने का काम करते हैं। हाल ही हमें बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) को पैप्स ने कैप्चर किया। उनके साथ उनकी खूबसूरत बेटी अरियाना चौधरी भी नजर आईं। बेटी ने मां के साथ जमकर पोज दिए। मगर कुछ फैंस ने महिमा की बेटी ऐश्वर्या राय की बेटी बता दिया। चलिए आपको बताते हैं क्यों।
Mahima Chaudhary की तरह खूबसूरत है उनकी बेटी
महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) की बेटी खूबसूरती में अपनी मां को भी मात देती है। दरअसल वो दिन दूर नहीं जब महिमा की बेटी अरियाना फिल्मों में काम करने वाली है। जी हां उन्हें आए दिन अपनी मां के साथ स्पॉट किया जाता है और उनकी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। फैंस उन्हें अगली सुपरस्टार बताते हैं। फिल्मों में आने से पहले ही अरियाना चौधरी (Aryana Chaudhary) की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी हो गई है। वह किसी भी फंक्शन में जाती है तो अपनी खूबसूरती से पूरी लाइमलाइट चुरा ले जाती हैं।
आराध्या की कॉपी है Mahima Chaudhary की बेटी
इन दिनों महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) की बेटी अरियाना का लुक काफी चर्चा में बना हुआ है। अरियाना इतनी छोटी उम्र में ही बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हसीनाओं को टक्कर दे रही हैं। दरअसल, अरियाना का हेयर स्टाइल काफी हद तक ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या की तरह है। जहां आराध्या बच्चन को हेयर स्टाइल के चलते ट्रोल किया जाता है तो वहीं फैंस अरियाना का हेयर स्टाइल काफी क्यूट बताते हैं और उन्हें इस अंदाज में काफी पसंद भी करते हैं।
क्यों हो रही Mahima Chaudhary की बेटी की आराध्या से तुलना
एक फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान अरियाना अपनी मां महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) के साथ पहुंची थी। इस दौरान अरियाना को देखने के बाद तमाम फैंस ने महिमा के कमेंट बॉक्स में तारीफों के पुल बांध दिए। वहीं कुछ यूजर ने अरियाना की तुलना आराध्या बच्चन से कर दी। एक यूजर ने लिखा – आराध्या का हेयरस्टाइल क्यों कॉपी किया है। एक और ने लिखा – बिल्कुल ऐश्वर्या की बेटी जैसी दिख रही है। वहीं जब 16 साल की अरियाना से बॉलीवुड डेब्यू के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने इस पर अपनी हामी भरी थी। वह भी मां की तरह एक्ट्रेस बनना चाहती हैं।
ये भी पढ़ें: सनी लियोनी को याद आया अपना बीता हुआ कल, बोलीं – मैं एक गोरी लड़की थी और मेरे शरीर पर……