Posted inबॉलीवुड

तांडव ही नहीं ये वेब सीरीज रही थी विवादों का हिस्सा, हिन्दू धर्म के अपमान का आरोप

तांडव ही नहीं ये वेब सीरीज रही थी विवादों का हिस्सा, हिन्दू धर्म के अपमान का आरोप

OTT पर रिलीज होने वाली फिल्म और वेब सीरीज को लेकर अक्सर कोई न कोई नया विवाद खड़ा हो जाता है. ‘तांडव’ को लेकर हो रहा विवाद कोई पहली बार नहीं हो रहा है, बल्कि इससे पहले भी कई वेब सीरीज पर गंभीर आरोप लगे और मेकर्स को माफी तक मांगनी पड़ी.भाजपा के नेता सीरीज़ को बैन और अमेज़न प्राइम प्लेटफॉर्म से हटाने की मांग कर रहे हैं. विवाद बढ़ने पर सूचना प्रसारण मंत्रालय सक्रिय हुआ और निर्माताओं के साथ बैठक करके इस विवाद का समाधान खोजने की कोशिश की. वहीं कई ऐसी वेब सीरीज है, जिन पर  केस भी दर्ज हुए. आइए जानते हैं उन वेब सीरीज के बारें में..

मिर्जापुर 2

मिर्जापुर सीरीज को लेकर भी कई बार बवाल हो चुका है. कई बार ये आरोप लगे कि कई लोगों ने सीरीज देखने के बाद गलत कदम उठाए. वहीं कई लोगों ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ दिखाई गई हिंसा गलत है. वैसे बीते दिन भी ‘मिर्जापुर’  के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. मामला मिर्जापुर के कोतवाली पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. मामला दर्ज कराने वाले का आरोप है कि ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज धार्मिक, सामाजिक और क्षेत्रीय भावनाओं को ठेस पहुंचाती है और इससे सामाजिक तानाबाना को नुकसान हो रहा है.

आश्रम

अपहरण, गंगाजल और आरक्षण जैसे सामाजिक मुद्दों पर फिल्म बनाने वाले प्रकाश झा की वेब सीरीज ‘आश्रम’ भी विवादों से बच नहीं सकी थी. ‘आश्रम’ सीरीज के दोनों भागों को लेकर विवाद हुआ और कहा गया कि साधुओं कि गलत छवि दिखाकर हिंदू धर्म को बदनाम किया जा रहा है. सीरीज में बॉबी देओल ने बाबा निराला काशीपुर वाले का किरदार निभाया था. सीरीज के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसे बैन करने की मांग उठने लगी थी.

अ सूटेबल बॉय

वेब सीरीज ए सुटेबल बॉय  में एक ऐसा सीन है, जिसमें फिल्म के मुख्य किरदार मंदिर में एक-दूसरे को किस करते दिख रहे हैं. यह किसिंग सीन कुछ सेकेंड का है, जिसमें बैकग्राउंड में मंदिर दिख रहा है. वेब सीरीज में 3 किसिंग सीन दिखाए गए हैं, जिन्हें काफी अश्लील बताया गया.

इस सीन पर गौरव तिवारी की ओर से रीवा में FIR दर्ज करवाने के बाद से विवाद शुरू हो गया था. इसके बाद ही सोशल मीडिया पर नेटफ्लिक्स और ए सुटेबल ब्वॉय का विरोध शुरू हो गया था.

पाताल लोक

अनुष्का शर्मा के शो ‘पाताल लोक’  से जुड़ा विवाद तब सामने आया जब भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अमेजन प्राइम वीडियो पर आई इस सीरीज को लेकर आपत्ति जाहिर की. उन्होंने कहा कि सीरीज में उनकी तस्वीर का इस्तेमाल किया गया, वो भी बिना उनकी अनुमति लिए. इस मामले को लेकर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी.

तांडव

कई लोगों ‘तांडव’  को लेकर भी हंगामा कर रहे हैं. अमेजन वेब सीरीज के मेकर्स पर हिंदू देवताओं के अपमान करने का आरोप लगाया है. ये सारा मामला सिरीज में दिखाए गए एक सीन से जुड़ा है. दरअसल, एक सीन में बॉलीवुड एक्टर मोहम्मद जीशान अयूब  रंगमंच पर भगवान शिव के किरदार में नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक और शख्स सटेज पर आ जाता है.

इस पूरे मामले को JNU मामले से जोड़ा गया है. इसी दौरान भगवान शिव के किरदार में खड़े एक्टर जीशान अयूब गाली देते हैं. इसी को लेकर कई जगहों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है.

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...

Exit mobile version