Madhuri Dixit: बॉलीवुड की क्लासिक रोमांटिक फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ (1989) ने सलमान खान को रातों-रात स्टार बना दिया. सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 80 और 90 के दशक की प्रेम कहानियों को नया आयाम दिया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए सलमान मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे?
पहले चुना गया था प्रसिद्ध अभिनेता
फिल्म के लिए सबसे पहले अभिनेता दीपक तिजोरी को अप्रोच किया गया था. उस समय चंकी इंडस्ट्री में नए-नए उभर रहे थे और उनकी लोकप्रियता भी बढ़ रही थी. हालांकि शेड्यूल और अन्य कारणों से वे फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए. इसके बाद यह मौका सलमान को मिला और फिर इतिहास बन गया.
Also Read…मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी लौटाने से किया इनकार, टीम इंडिया के सामने रख दी नामुमकिन शर्त!
Madhuri Dixit के साथ निभा चुके हैं पति का रोल
दिलचस्प बात यह है कि वही अभिनेता बाद में कई फिल्मों में अलग-अलग अंदाज में नजर आए. खासकर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ उन्होंने पति का किरदार भी निभाया था. दर्शकों को उनकी और माधुरी की जोड़ी बेहद पसंद आई. हालांकि वह फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ जैसी बड़ी हिट साबित नहीं हो पाई.
सलमान की किस्मत बदल गई
अगर पहले चुने गए अभिनेता फिल्म में बने रहते तो शायद सलमान खान का करियर कभी इस तरह उड़ान नहीं भर पाता. ‘मैंने प्यार किया’ की सफलता ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बना दिया और इसके बाद सलमान लगातार बड़े बैनरों और हिट फिल्मों के साथ जुड़ते चले गए.
दर्शकों के लिए अनसुना किस्सा
फिल्मी गलियारों में यह किस्सा अक्सर चर्चा का विषय रहा है कि कैसे एक स्टार का करियर एक फिल्म के फैसले से पूरी तरह बदल सकता है. यह उदाहरण बताता है कि बॉलीवुड में किस्मत और मौके दोनों ही बेहद अहम भूमिका निभाते हैं।