Posted inबॉलीवुड

November Film Release 2024: 22 और 23 नंवबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही हैं ये 2 फिल्में, पहले ही कर लें बुकिंग

November-Film-Release-2024-These-2-Films-Are-Being-Released-On-The-Big-Screen-On-22Nd-And-23Rd-November-Book-In-Advance

November Film Release 2024: नवंबर 2024 यह महीने एंटरटेनमेंट से भरपूर नजर आ रहा है। पहली ही इस महीने में एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हो चुकी है। इसी महीने में कुछ ओर दिलचस्प फिल्में 22 और 23 नवंबर को रिलीज़ होने के लिए तैयार है। जल्द ही बड़े पर्दे पर 2 और शानदार फिल्में रिलीज होने वाली है। तो अगर आप भी है फिल्मों के शौकीन तो बिना देर किए जल्द ही पहले से बुक कर ले इन फिल्मों की बुकिंग। इसी कड़ी में आइए जानते है आखिर कौन सी दो फिल्में 22 और 23 नवंबर को रिलीज़ होने वाली है।

22 और 23 नवंबर को रिलीज होगी ये 2 फिल्में

1.आई वांट टू टॉक

I Want To Talk

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की ‘आई वांट टू टॉक’ मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। इस मूवी के पोस्टर रिलीज के बाद से ही फैंस में ‘आई वांट टू टॉक’ को लेकर काफी एक्साइटमेंट है। इस फिल्म में पर्ल डे, अहिल्या बामरू, जयंत कृपलानी, क्रिस्टिन गोडार्ड और जॉनी लीवर भी हैं।  राइजिंग सन फिल्म्स और किनो वर्क्स द्वारा निर्मित ‘आई वांट टू टॉक’ फिल्म 22 नवंबर को दुनिया भर में रिलीज होने वाली है। पहले इसे 15 नवंबर को रिलीज किया जाना था। अभिषेक बच्चन की बात करें तो उन्हें आखिरी बार ‘घूमर’ में देखा गया था।

2.नाम

Naam

अनीस बज्मी की निर्देशित फिल्म “नाम” 23 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। आपको बता दें, यह फिल्म एक मनोवैज्ञानिक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें अजय देवगन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे हैं। फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी खोई हुई पहचान को ढूंढने की कोशिश करता है। फिल्म को पहले 2022 में रिलीज़ किया जाना था, लेकिन यह कई कारणों से विलंबित हो गई थी। फिल्म का निर्माण अनिल रूंगटा और स्निग्धा मूवीज़ ने किया है और इसे खूबसूरत लोकेशन्स जैसे स्विट्जरलैंड और मुंबई में फिल्माया गया है।

मशहूर संगीतकार एआर रहमान ने शादी के 29 साल बाद बीवी से लिया तलाक, बोले – ‘बहुत दुख से कहना…’

Exit mobile version