Vada Pav Girl: बिग बॉस ओटीटी में इस बार कई व्लॉगर नजर आ रहे हैं। जिनमें दिल्ली की मशहूर वड़ा पाव गर्ल के नाम से मशहूर चंद्रिका दीक्षित भी शामिल हैं। बिग बॉस के घर में उन्हें दर्शकों के साथ-साथ बाकी कंटेस्टेंट्स का भी प्यार मिल रहा है। बिग बॉस में आने के बाद उन्हें एक नई पहचान मिली है। हाल ही में वड़ा पाव गर्ल (Vada Pav Girl) ने खुलासा किया कि उन्हें एक वेब सीरीज करने का मौका मिला था, लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया।
Vada Pav Girl को मिला फिल्म का ऑफर
दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल (Vada Pav Girl) यानी चंद्रिका दीक्षित सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं। कई लोगों को चंद्रिका का बिग बॉस में आना अच्छा नहीं लगा। दर्शकों का कहना है कि बिना कुछ करे वह इतने बड़े शो में कैसे आ गईं। लेकिन चंद्रिका कहती हैं कि वह बहुत कुछ झेलकर यहां तक आई हैं। उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग बन चुकी है। इस बीच बिग बॉस के घर में चंद्रिका ने खुलासा किया, जिसने सुनकर सभी हैरान रह गए। उन्होंने बिग बॉस के घर में बताया कि अब तक उन्हें कई वेब सीरीज और फिल्मों के ऑफर मिल चुके हैं, लेकिन उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिए थे। इसके पीछे की वजह भी बताई है।
Vada Pav Girl ने इस वजह से ठुकराए फिल्म के ऑफर
चंद्रिका दीक्षित ने बताया कि उन्होंने यह ऑफर इसलिए ठुकरा दिया क्योंकि वह रोमांटिक और बोल्ड सीन करने में सहज नहीं हैं। वड़ा पाव गर्ल (Vada Pav Girl) ने कहा कि वह वेब सीरीज में काम करना चाहती हैं, लेकिन वह ऐसा तभी करेंगी जब वह सहज महसूस करेंगी। ऐसे ही हर किसी के साथ नहीं करेंगी। मेरा अपना परिवार है, बच्चा है, पति है। सभी को देखकर और सोच-समझकर ही मैं अपने भविष्य के फैसले लेती हूं मैं जल्दबाजी में ऐसा कोई फैसला नहीं लेती जिसे लेकर मुझे भविष्य में पछताना या शर्मिंदा होना पड़े।
बिग बॉस के घर में हुआ नॉमिनेशन
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 से पहले कंटेस्टेंट की विदाई हो चुकी है। हाल ही में हरियाणा के बॉक्सर नीरज गोयत शो से बाहर हुए हैं। वहीं, अगले एविक्शन के लिए भी नॉमिनेशन हुआ है। इस बार बाहर होने के लिए एलिमेशन की लाइन में 7 कंटेस्टेंट्स हैं। इनमें वड़ा पाव गर्ल (Vada Pav Girl) चंद्रिका दीक्षिता, लवकेश कटारिया, अरमान मलिक, पायल मलिक, दीपक चौरसिया, साई केतन राव, शिवानी कुमारी और सना सुल्तान का नाम शामिल है। अब देखना होगा कि इस बार कौन कंटेस्टेंट घर से बेघर होता है।
ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंट हैं सोनाक्षी सिन्हा, शादी के 5 दिन बाद ही पति संग हॉस्पिटल पहुंची, फैंस ने दी बधाईयां