Posted inबॉलीवुड

हे भगवान ये क्या! रेखा ने इस एक्टर को भी नहीं बख्शा, इतना कंट्रोल खोया कि दोनों ने कुर्सी पर किया ये गंदा काम

Oh-God-What-Is-This-Rekha-Did-Not-Spare-This-Actor-Either-She-Lost-So-Much-Control-That-Both-Of-Them-Did-This-Dirty-Thing-On-The-Chair
Rekha did not spare this actor either

Actor: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा अपने स्टाइल और निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहती हैं. वैसे तो अभिनेत्री अब 70 साल की हो चुकी हैं, लेकिन जब भी बात अभिनेत्री की जिंदगी के उन अनसुने किस्सों की आती है तो हर कोई हैरान रह जाता है.

रेखा अपने लव अफेयर्स के अलावा फिल्मों में बोल्ड और इंटीमेट सीन देने के लिए भी काफी विवादों में रही हैं. तो चलिए आगे जानते हैं किस एक्टर (Actor) के साथ रेखा ने कुर्सी पर किया था गंदा काम?

दोनों ने कुर्सी पर की शर्मनाक हरकत

Om Puri And Actress Rekha

फिल्म में एक्टर (Actor) ओम पुरी और रेखा ने एक नहीं बल्कि कई लव मेकिंग सीन दिए थे. एक सीन की शूटिंग के दौरान दोनों को कुर्सी पर फिजिकल होते हुए दिखाया जाना था लेकिन दोनों सीन में इतने खो गए कि उन्हें इस बात का अहसास ही नहीं हुआ कि वो एक ऐसी कुर्सी पर बैठे हैं जो उन दोनों का वजन न सहे तो टूट सकती है.

हुआ भी कुछ ऐसा ही और दोनों सीन में इतने रोमांटिक हो गए कि उन्हें अहसास ही नहीं हुआ कि ये रियल नहीं बल्कि शूटिंग है. दोनों ने फिल्म में पति-पत्नी का किरदार निभाया था और दोनों ने इस रोल को कुछ ज्यादा ही सीरियसली ले लिया और सेक्स सीन की शूटिंग के दौरान मेकर्स भी चौंक गए.

Also Read…शुभमन गिल को लगा झटका, BCCI ने इस 28 वर्षीय खिलाड़ी को नियुक्त किया टीम इंडिया का नया कप्तान

रेखा ने खोया कंट्रोल

Intimate Scene

हालांकि फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर (Actor) ओम पुरी और रेखा के बीच नजदीकियां चर्चा का विषय बनी. आपको बता दें कि इसी तरह रेखा की फिल्म उत्सव भी अपने विवादित विषय और दृश्यों के कारण सुर्खियों में आई थी. अब रेखा लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. वह रियलिटी शो और इवेंट्स में नजर आती हैं.

ओम पुरी का निधन 2017 में हुआ था. वह अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था।

इस मूवी के डायरेक्टर

इस फिल्म का निर्देशन बासु भट्टाचार्य ने किया था. यह फिल्म अपने बोल्ड सीन की वजह से चर्चा में आई थी। फिल्म में रेखा और ओम पुरी ने पति-पत्नी का किरदार निभाया था। फिल्म एक ऐसी महिला की कहानी है जो पैसों के लालच में गलत रास्ते पर चली जाती है। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था।

Also Read…रोहित – कोहली के बाद अजीत अगरकर के निशाने पर आया ये खिलाड़ी, एक गलती और हो जाएगी हमेशा के लिए Team India से छुट्टी

Exit mobile version